व्‍यापार

छह कंपनियां IPO से जुटाएंगी 8,000 करोड़, शेयर बाजार में निवेश का मिलेगा मौका

नई दिल्ली। इस हफ्ते शेयर बाजार में फिर निवेशकों को निवेश का मौका मिलेगा। कुल 6 कंपनियां 8,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं। जबकि दो कंपनियों के इश्यू बंद होंगे। इस तरह से 8 कंपनियों में निवेश कर सकते हैं। पिछले हफ्ते 4 कंपनियों ने इश्यू जारी किया जिसके जरिये ये 4,500 करोड़ रुपये जुटा रही हैं। इस हफ्ते जो कंपनियां बाजार में आने वाली हैं उनमें कीस्टोन रियल्टर्स, यूनिपार्ट्स, आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी, केन्स टेक और आर्कियन व अन्य हैं। सोमवार को बीकाजी और ग्लोबल हेल्थ के आईपीओ बंद होंगे।

आईपीओ को मिल रहा है अच्छा रिस्पांस
इन सभी के शेयर 21 नवंबर से सूचीबद्ध होना शुरू होंगे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेस के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि भारतीय बाजार का प्रदर्शन अच्छा है। कॉरपोरेट की मजबूत आय से आईपीओ को अच्छा रिस्पांस निवेशकों का मिल रहा है।


फाइव स्टार बिजनेस और आर्कियन केमिकल : दोनों के इश्यू 9 नवंबर को खुलकर 11 नवंबर को बंद होंगे। फाइव स्टार बिजनेस 1,960 करोड़ जुटाएगी। इसका मूल्य दायरा 450 से 474 रुपये है। आर्कियन 1,462 करोड़ जुटाएगी। इसका भाव 386 से 407 रुपये है।

आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी : यह कंपनी 740 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसका इश्यू 11 नवंबर को खुलेगा और 15 नवंबर को बंद होगा। कंपनी ने आईपीओ का मूल्य दायरा 61 से 65 रुपये तय किया है।

केन्स टेक : यह आईपीओ 10 नवंबर को खुलकर 14 को बंद होगा। 857 करोड़ रुपये जुटाएगी। भाव 559 से 587 रुपये है।

कीस्टोन रियल्टर्स : यह इश्यू भी इसी हफ्ते खुलेगा। कंपनी इसके जरिए 850 से 950 करोड़ जुटाएगी।

Share:

Next Post

200MP कैमरे वाले Motorola के इस फोन को सस्‍ते में खरीदने का मौका, सेल में मिल रहा बंपर डिस्‍काउंट

Mon Nov 7 , 2022
नई दिल्‍ली। लेनेवो की स्‍वामित्‍व वाली कंपनी Motorola ने कुछ दिन पहले ही अपना धाकड़ Motorola Edge 30 Ultra स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया था। अब फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर कंपनी की मोटो डेज़ सेल चल रही है, जिसके तहत ग्राहक मोटोरोला के स्मार्टफोन को काफी कम दाम में घर ला सकते हैं. ग्राहकों को इस सेल सेल […]