• img-fluid

    सस्ते में ख़रीदिए Apple की तरह दिखने वाली Smartwatch,जानिए इसके बारे में

  • August 15, 2021


    स्मार्टवॉच का क्रेज़ लोगों में काफी बढ़ गया है, और अगर आप भी कोई नई स्मार्टवॉच खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल Independence day 2021 के मौके पर स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी Amazefit ने सेल का ऐलान किया है। सेल में ऑफर के तहत ग्राहक कंपनी के कुछ स्मार्टवॉच को काफी सस्ते में घर ला सकते हैं। कंपनी की सेल 15 अगस्त यानी कि आज अमेज़न इंडिया और अमेज़फिट इंडिया पर आयोजित की जा रही है। सेल में ग्राहक Amazefit Bip U, Amazefit Bip U Pro और Amazefit GTS Mini को ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं।

    बात करें इसमें से सबसे लेटेस्ट स्मार्टवॉच Bip U Pro की तो ग्राहक इंडिपेंडेंस सेल में इसे 4,999 रुपये के बजाए 4,699 रुपये में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे हैं इस स्मार्टवॉच के फीचर्स….

    AmazeFit Bip U Pro के फीचर्स
    अमेज़फिट बिप U प्रो में स्क्वैर शेप की काफी बड़ी स्क्रीन है, जिससे कि ये देखने में किसी प्रीमियम वॉच ऐपल डिवाइस की तरह लगती है। इसमें हार्ट रेट सेंसर, GPS, 5ATM वॉटर रेसिस्टेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    Amazfit Bip U Pro 40.9 x 35.5 x 11.4mm के साथ आती है, स्ट्रैप के साथ इसका वज़न सिर्फ 31 ग्राम है। स्मार्टवॉच में पॉलिकार्बोनेट कंस्ट्रक्शन जिससे 5ATM वॉटर रेसिस्टेंस मिलता है। वॉच का स्ट्रैप सिलिकॉन मटिरियल के साथ का है, जो कि स्किन फ्रेंडली है।



    Bip U Pro में 1.43-इंच IPS LCD कलर डिस्प्ले है जो कि 320 x 320 पिक्सल्स रेजोलूशन के साथ आता है। इसका डिस्प्ले 2।5D कर्व्ड ग्लास के साथ आता है, जो कि एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ आता है।

    स्मार्टवॉच हार्ट रेट सेंसर, SpO2 सेंसर, accelerometer, gyroscope, और geomagnetic सेंसर मिलता है। इसमें ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है, जिससे स्मार्टफोन में पेयरिंग की जा सके। ये वॉच RTOS पर काम करती है, और ये एंड्रॉयड 5.0 से ऊपर के वर्जन और iOS से कंपैटिबल है।

    खास है बैटरी
    पावर के लिए Bip U Pro में 230mAH की बैटरी दी गई है, जो कि फुल चार्ज होने में करीब 2 घंटे का समय लेती है। कहा गया है कि नॉर्मल इस्तेमाल पर ये आराम से 9 दिन तक चल जाएगी, और ज़्यादा इस्तेमाल पर इसे करीब 5 दिन तक चलाया जा सकेगा। ये वॉच 60 से ज़्यादा मोड्स के साथ आता है।

    Share:

    WhatsApp यूजर्स हो जाएं सावधान, आपकी इस गलती से उड़ सकता हैं बैंक में जमा पैसा

    Sun Aug 15 , 2021
    कोरोना काल में ऑनलाइन स्कैम्स (online scams) काफी बढ़ गए हैं। अब फिर से एक नए स्कैम के बारे में पता चला है। एक नया डिलीवरी स्कैम हो रहा है। इसको लेकर सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने चेतावनी जारी की है। इस स्कैम के जरिए WhatsApp यूजर्स को इसका शिकार बनाया जाता है। WhatsApp यूजर्स को इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved