img-fluid

कर्नाटक में बारिश से अब तक गई 38 लोगों की जान, सैकड़ों जानवरों की भी हुई मौत

July 27, 2023

बेंगलुरु। कर्नाटक (karnatka) में भारी बारिश ने सब कुछ तहस-नहस किया हुआ है. राज्य सरकार ने बुधवार को कहा कि 1 जून से राज्य में जलभराव, बिजली गिरना, घर ढहना, पेड़ गिरना और भूस्खलन (Land Slide) जैसी तमाम घटनाएं हुई हैं, जिसके कारण 38 लोगों की जान गई है और 35 लोग घायल हुए हैं.

कर्नाटक में बारिश के कारण 105 मवेशियों की मौत हो गई है. बुधवार तक 541.39 हेक्टेयर क्षेत्र की फसलें जलमग्न हो गईं, जिनमें 185 हेक्टेयर कृषि फसलें और 356 हेक्टेयर बागवानी फसलें भी शामिल हैं. इसके अलावा, 2109 किमी सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिनमें 407 किमी राजमार्ग और 1277 किमी जिला राजमार्ग और ग्रामीण सड़कें शामिल हैं.


राज्य के मौसम, वर्षा और कृषि गतिविधियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को जिला कलेक्टरों और जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉल की. बारिश से होने वाली मौतों और नुकसान से बचने के लिए एहतियाती उपायों पर जोर देते हुए सिद्धारमैया ने सुझाव दिया कि जिला प्रशासन को इस संबंध में और अधिक प्रयास करना चाहिए.

Share:

  • दिल्ली एम्स में आई फ्लू संक्रमण के रोजाना 100 से ज्यादा केस, जानिए बचाव के क्‍या है तरीके

    Thu Jul 27 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । बरसात (rain) आते ही आंखों (eyes) में चुभन,(prick) पानी निकलना, आंख लाल होना और आंखों में जलन होना शुरू हो जाता है जो कंजक्टिवाइटिस (conjunctivitis) (आई फ्लू) का लक्षण (Symptom) है. कंजक्टिवाइटिस के मामले (cases) लगातार बढ़ रहे हैं. तो आइए इसके बारे में डिटेल में जानें. कंजक्टिवाइटिस (आई फ्लू) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved