देश राजनीति

कुछ दल चुनाव टालने के लिए दबाव बना रहेः सुशील मोदी

पटना। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार विधानसभा के चुनाव में अभी तीन महीने की देर है। तब तक संक्रमण की क्या स्थिति रहेगी, यह कहना कठिन है। सारी स्थितियों का आकलन कर कोई निर्णय करना चुनाव आयोग का काम है, इसलिए आयोग की तैयारियों पर अभी से राजनीतिक बयानबाजी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव समय पर हों या टल जाएं, एनडीए आयोग के निर्णय का पालन करेगा। हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं, लेकिन जैसे कमजोर विद्यार्थी परीक्षा टालने के मुद्दे खोजते हैं, वैसे ही कुछ दल चुनाव टालने के लिए दबाव बना रहे हैं।

डिप्टी सीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव ही सबसे अच्छा इलाज है, इसलिए लोगों को मास्क, सफाई और शारीरिक दूरी का पालन करने में कोई ढिलायी नहीं बरतनी चाहिए।

सरकार ने हर गरीब परिवार को चार मास्क और एक साबुन मुफ्त देने के लिए पंचायतों के लिए 160 करोड़ रुपये जारी किये। कोरोना से डरने की नहीं, उसे हराने की जरूरत है। बिहार में रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। यह जांच, इलाज और बचाव के लिए अच्छे प्रयास से संभव हुआ। पटना एम्स सहित नौ अस्पताल कोरोना के इलाज के लिए समर्पित किये गए। मास्क पहनने और दो गज दूरी के नियम का पालन कर हम बार-बार के लॉकडाउन को टाल सकते हैं। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

Next Post

सोनिया गांधी ने हार्दिक पटेल को गुजरात कांग्रेस का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया

Sun Jul 12 , 2020
अहमदाबाद। गुजरात कांग्रेस में बदलाव की प्रक्रिया राज्य में उपचुनावों से पहले शुरू हो गई है। गुजरात कांग्रेस में हार्दिक पटेल को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को हार्दिक पटेल को गुजरात कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में नामित करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। युवा नेता हार्दिक […]