नई दिल्ली । दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में (In Delhi’s Mukherjee Nagar Area) गुरुवार को कोचिंग सेंटर में (At Coaching Center) लगी आग में (In Fire) कुछ छात्र (Some Students) घायल हो गए (Injured) । दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कोचिंग सेंटर में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। यह सेंटर एक चार मंजिला में चल रहा था।
अधिकारी ने कहा कि सभी छात्रों को बचा लिया गया है और प्रारंभिक जांच के अनुसार आग इमारत में लगे बिजली के मीटर से लगी। दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक, ज्ञान बिल्डिंग में आग लगने की सूचना दोपहर 12 बजकर 28 मिनट पर मिली।
उन्होंने कहा कि कुल 11 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और बचाव अभियान पूरा कर लिया गया है। अब तक, किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने नहीं आई है। वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि कई छात्र रस्सियों और तारों का इस्तेमाल कर इमारत से निकलने में सफल रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved