देश

50 रुपये न देने पर बेटे ने पिता को मार डाला, हत्‍यारा गिरफ्तार

नई दिल्ली। भारत नगर इलाके में एक पिता की बेटे ने सीने में चाकू घोंपकर हत्या (Son murdered father) कर दी। मृतक की पहचान 70 वर्षीय महेन्द्र पाल (70 year old Mahendra Pal) के रूप में हुई है। आरोप है कि पिता की छाती पर चाकू से वार कर उसकी हत्या(Murder) कर दी। बीच बचाव में आई मां भी चाकू के हमले में घायल (Mother Injured) हो गईं। वारदात के बाद फरार बेटे को पुलिस ने इलाके से ही दबोच लिया। आरोपी की पहचान अनिल के रूप में हुई है। पुलिस(Police) ने वारदात में इस्तेमाल चाकू भी जब्त कर लिया है। पुलिस मामला ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।



डीसीपी उषा रंगनानी ने घटना की पुष्टि की है। दरअसल, महेन्द्र परिवार के साथ एफ ब्लॉक वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में रहते थे। पुलिस को सुबह साढ़े नौ बजे महेन्द्र को चाकू मारने की जानकारी मिली थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची, घर में खून बिखरा पड़ा था। पास ही चाकू भी खून से सना पड़ा था। महेंद्र की पत्नी शांति देवी भी जख्मी मिलीं। पुलिस ने शांति देवी से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि बेटा अनिल ने इस वारदात को अंजाम दिया है। जब वह बीच बचाव में आई तो उसे भी चाकू मार दिया।
पुलिस ने चाकू को जब्त कर लिया। पुलिस को पता चला कि महेन्द्र को खून से लथपथ हालत में दीपचंद बंधु अस्पताल में ले गए हैं। अस्पताल में डॉक्टरों ने महेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। महेन्द्र की सीने पर चाकू के दो गहरे निशान थे।
पुलिस ने अनिल को इलाके से ही कुछ घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि अनिल ने अपने पिता से पचास रुपये मांगे थे। पिता ने पैसे देने से मना कर दिया था। दोनों में पहले कहासुनी हुई थी। पिता ने उसको डांट भी दिया था। कुछ देर तक अनिल घर में बैठा रहा। लेकिन बाद में चाकू निकालकर पिता की छाती में गोद दिया। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर जब तक पड़ोसी मौके पर पहुंच पाते, अनिल फरार हो गया था।

Share:

Next Post

मुख्‍यमंत्री के वेतन से ज्‍यादा दीदी पेंटिंग से कमा लेंगी: Shahnavaz Hussain

Fri Apr 16 , 2021
किशनगंज। बिहार सरकार के उद्योग मंत्री (Minister of Industry, Government of Bihar) शाहनवाज हुसैन(Shahnavaz hussain) ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamta Banerjee) को तंज किया है। शाहनवाज हुसैन(Shahnavaz hussain) ने कहा कि 2 मई के बाद दीदी (Didi) को मुख्यमंत्री(Chief Minister) में जितनी तनख्वाह (Salary) मिलती है, उससे ज्यादा पेंटिंग […]