मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘निकिता रॉय’ (Nikita Roy) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। एक्ट्रेस ने एक इवेंट में बातचीत के दौरान बताया कि कैसे उन्हें एक बार अपने घर में पैरानॉर्मल (भूतिया) गतिविधि महसूस हुआ थी। इसका प्रभाव इस हद तक था कि अगले दिन जब वह अपने घर में घुसीं तो उन्होंने जोर-जोर से बातें करके उस आत्मा से बात करने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद से उन्होंने ऐसा कुछ भी अनुभव नहीं किया। सोनाक्षी ने बताया कि इस घटना ने उनके भूतों में विश्वास नहीं करने के विश्वास को चुनौती दी थी।
सोनाक्षी सिन्हा ने एक बातचीत में बताया, “मैं इन चीजों में यकीन नहीं करती थी। मैं बिलकुल भी यकीन नहीं करती थी।” सोनाक्षी ने कहा, “लेकिन एक दिन, मेरे खुद के घर में मेरे साथ कुछ बहुत अजीब हुआ। तो तभी से, मेरा विश्वास इन चीजों को लेकर थोड़ा हिल गया। लेकिन इसके बाद वैसा कुछ नहीं हुआ, तो मुझे लगता था कि शायद यह कोई सपना होगा। तो पता नहीं, शायद यह कोई दोस्ताना भूत रहा होगा।” सोनाक्षी सिन्हा ने इस पूरी घटना के बारे में विश्वास से बताया।
सोनाक्षी ने बताया कि वह इतनी डर गई थीं कि उन्होंने यह देखने के लिए अपनी आंखें तक नहीं खोलीं कि कोई है भी या नहीं। वह जैसी थीं वहीं की वहीं, फ्रीज हो गईं। वह हिल नहीं पा रही थीं। फिर उन्होंने सुबह तक आंखें नहीं खोंलीं जब तक सुबह नहीं हो गई और रोशनी कमरे में नहीं आ गई। एक्ट्रेस ने बताया कि इस घटना ने उन्हें बुरी तरह हिला दिया था। सोनाक्षी ने बताया कि अगले रोज वह देर रात काम करके घर लौटीं तो उन्होंने पहले दरवाजा खोलकर अपने कमरे में झांका और जोर से कहा- जो भी आया है कल रात को, फिर से ऐसे मत करना। मैं बहुत डर गई थी। अगर कुछ बात भी करनी है तो मेरे सपने में आना, आमने-सामने कोई बातचीत नहीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved