img-fluid

सोनाक्षी सिन्हा ने कमरे में महसूस की किसी की मौजूदगी, बोली मैंने…

June 22, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘निकिता रॉय’ (Nikita Roy) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। एक्ट्रेस ने एक इवेंट में बातचीत के दौरान बताया कि कैसे उन्हें एक बार अपने घर में पैरानॉर्मल (भूतिया) गतिविधि महसूस हुआ थी। इसका प्रभाव इस हद तक था कि अगले दिन जब वह अपने घर में घुसीं तो उन्होंने जोर-जोर से बातें करके उस आत्मा से बात करने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद से उन्होंने ऐसा कुछ भी अनुभव नहीं किया। सोनाक्षी ने बताया कि इस घटना ने उनके भूतों में विश्वास नहीं करने के विश्वास को चुनौती दी थी।

सोनाक्षी सिन्हा ने एक बातचीत में बताया, “मैं इन चीजों में यकीन नहीं करती थी। मैं बिलकुल भी यकीन नहीं करती थी।” सोनाक्षी ने कहा, “लेकिन एक दिन, मेरे खुद के घर में मेरे साथ कुछ बहुत अजीब हुआ। तो तभी से, मेरा विश्वास इन चीजों को लेकर थोड़ा हिल गया। लेकिन इसके बाद वैसा कुछ नहीं हुआ, तो मुझे लगता था कि शायद यह कोई सपना होगा। तो पता नहीं, शायद यह कोई दोस्ताना भूत रहा होगा।” सोनाक्षी सिन्हा ने इस पूरी घटना के बारे में विश्वास से बताया।



हीरामंडी फेम एक्ट्रेस ने कहा, “तो मैं सो रही थी। वो नींद होती है ना, जब आप आधे जगे हुए होते हैं, लेकिन आप पूरी तरह जागे हुए भी नहीं होते हैं। आपकी आंखें बंद होती हैं, लेकिन आपका दिमाग जाग रहा होता है। तो बस कुछ वैसा ही था। सुबह के करीब 4 बज रहे थे, या शायद उसके आसपास ही कुछ, और मुझे नहीं पता कि यह कोई सपना था या कुछ और। लेकिन मुझे अचानक एक तरह का दबाव महसूस हुआ। जैसे कोई मुझे जगा रहा हो। मेरी डर के मारे जान निकल गई। मैंने अपनी आंखें भी नहीं खोलीं।”

सोनाक्षी ने बताया कि वह इतनी डर गई थीं कि उन्होंने यह देखने के लिए अपनी आंखें तक नहीं खोलीं कि कोई है भी या नहीं। वह जैसी थीं वहीं की वहीं, फ्रीज हो गईं। वह हिल नहीं पा रही थीं। फिर उन्होंने सुबह तक आंखें नहीं खोंलीं जब तक सुबह नहीं हो गई और रोशनी कमरे में नहीं आ गई। एक्ट्रेस ने बताया कि इस घटना ने उन्हें बुरी तरह हिला दिया था। सोनाक्षी ने बताया कि अगले रोज वह देर रात काम करके घर लौटीं तो उन्होंने पहले दरवाजा खोलकर अपने कमरे में झांका और जोर से कहा- जो भी आया है कल रात को, फिर से ऐसे मत करना। मैं बहुत डर गई थी। अगर कुछ बात भी करनी है तो मेरे सपने में आना, आमने-सामने कोई बातचीत नहीं।

Share:

  • बुमराह ने काटा गदर, ओली पोप ने बढ़ाई भारत की टेंशन; जानें लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन की 5 बड़ी बातें

    Sun Jun 22 , 2025
    नई दिल्ली । भारत और इंग्लैंड (India and England)के बीच लीड्स(Leeds) के मैदान पर पहला टेस्ट मैच (First Test Match)खेला जा रहा है। शनिवार को मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम की पहली पारी 471 रनों पर सिमटी। जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में स्टंप्स तक 49 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved