• img-fluid

    सपा के बाद बसपा नेता पर रेप का आरोप, महिला की फोटो अश्लील वीडियो वायरल की धमकी

  • September 13, 2024

    लखनऊ । यूपी में इन दिनों एनकाउंटर (Days Encounter)और रेप के मामलों (The rape cases)में सरकार(Government) और विपक्ष के बीच वार पलटवार (counter attack among opposition)हो रहा है। पिछले कुछ दिनों में सपा के दो नेताओं के रेप के मामले (Rape cases of two SP leaders)में फंसने के बाद भाजपा हमलावर है। इस बीच बसपा के भी एक नेता पर रेप का मामला सामने आ गया है। बिजनौर में चांदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


    चांदपुर के एक गांव की महिला ने चांदपुर थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसके घर पड़ोसी वसीलुद्दीन का आना जाना था। करीब चार माह पहले उसकी तबियत खराब हुई तो पड़ोसी उसे चांदपुर स्थित बसपा नेता डॉ. शकील हाशमी के अस्पताल ले गया। यहां उसे एक नर्स ने इंजेक्शन लगाया, जिससे वह बेहोश हो गई।

    इस दौरान आरोपी वसीलुद्दीन ने उससे दुष्कर्म किया। होश में आने पर उसने विरोध किया तो वसीलुद्दीन ने धमकी दी कि उसने डॉ. शकील से वीडियो बनवा ली है। शिकायत की तो वह वीडियो वायरल कर देगा।

    आरोप है कि वसीलुद्दीन ने उसे कई बार अस्पताल बुलाकर दुष्कर्म किया। उसने इसकी शिकायत वसीलुद्दीन के बेटे अजीम से की तो उसने गाली गलौच की। थाना प्रभारी पुष्कर सिंह मेहरा ने बताया कि वसीलुद्दीन उर्फ लोरे, वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी रहे डॉ. शकील हाशमी, अजीम और अज्ञात नर्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

    Share:

    21 सितंबर को विलमिंगटन में चौथे क्वाड नेताओं के सम्मेलन की मेजबानी करेंगे बाइडन, जानिए कौनसे मुद्दे रहेंगे

    Fri Sep 13 , 2024
    वॉशिंगटन। अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) 21 सितंबर को डेलावेयर के विलमिंगटन (Wilmington) में चौथे क्वाड (Fourth Quad) नेताओं के सम्मेलन की मेबजानी करेंगे। इस बैठक में ऑस्ट्रेलिया क प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा शामिल होंगे। व्हाइट हाउस ने एक बयान में यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved