बड़ी खबर

रानी लक्ष्‍मीबाई की प्रतिमा टूटने पर भड़के सपा प्रमुख अखि‍लेश यादव, बोले- दोषि‍यों के खि‍लाफ हो कार्रवाई

लखनऊ। कानपुर के बिठूर में रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा की अनदेखी के मुद्दे को उठाते हुए, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी से सवाल किया है कि वह स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करना कब सीखेंगे। उन्होंने मूर्ति तोड़ने की जांच की मांग की है। यादव ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में एक अखबार की रिपोर्ट को शामिल करते हुए कहा, “बिठूर में रानी लक्ष्मीबाई घाट पर रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा असामाजिक तत्वों द्वारा अनदेखी और गलती से टूट गई या टूट गई है।” इस मामले की जांच की जानी चाहिए और समान उपाय में मूर्ति को बहाल करने के लिए उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। “

एक अन्य ट्वीट में, अखिलेश यादव ने भाजपा पर आरोप लगाया, “बैंक भाजपा के भ्रष्टाचार शासन में डूबते रहते हैं।” अब लक्ष्मी विलास बैंक में सार्वजनिक बचत डूब रही है। उत्तर प्रदेश के लाखों खाताधारकों का पैसा क्षेत्रीय और अन्य राज्य शाखाओं में अटका हुआ है। भाजपा ने सबका विनाश करके, सबके खिलाफ जाकर अपना विश्वास खो दिया है।

Share:

Next Post

खुली जेल बन गया है जम्मू-कश्मीर, हमें रामबियारा जाने से रोका गया: महबूबा

Sat Nov 21 , 2020
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केन्द्र पर सुरक्षा के नाम पर उनकी आवाजाही पर रोक लगाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि उन्हें रामबियारा नाला जाने से रोका गया जहां अवैध टेंडर के जरिए बालू का खनन हो रहा है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, […]