बड़ी खबर

सपा विधायक पूजा पाल ने अतीक अहमद के भाई अशरफ को बरी कर दिए जाने के कोर्ट के फैसले पर जताई नाराजगी


प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) । उमेश पाल अपहरण मामले में (In Umesh Pal Kidnapping Case) अतीक अहमद के भाई अशरफ (Atiq Ahmad’s Brother Ashraf) को बरी कर दिए जाने के (To Acquit) कोर्ट के फैसले पर (Over the Court’s Decision) 2006 में गोली मारकर हत्या कर दिए गए (Shot Dead in 2006) राजू पाल की पत्नी (Raju Pal’s Wife) सपा विधायक पूजा पाल (SP MLA Pooja Pal) ने नाराजगी जताई (Expressed Displeasure) ।


फैसले के तुरंत बाद मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए चायल से सपा विधायक पूजा पाल ने कहा, अशरफ अतीक अहमद से ज्यादा खूंखार है और उसका बरी होना बहुत चौंकाने वाला है, क्योंकि वह एक कट्टर अपराधी है। दोनों भाई एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। राजू पाल ने अशरफ को एक चुनाव में हराया था, जिसके बाद जनवरी 2005 में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

विधायक पूजा पाल ने कहा कि अशरफ तो और खतरनाक है. इनकी कथनी करनी को सब जानते हैं। इनको भी सजा होनी चाहिए थी, तब जाकर पूरे प्रयागराज में जिनके साथ अन्याय हुआ है, उनको न्याय मिलता। जो धाराएं उमेश पाल के अपहरण में लगी हैं, उनमें उम्रकैद और फांसी भी है, इसलिए मैं कह रही हूं कि जो सजा मिलनी चाहिए, वो प्रयागराज की जनता को नजर में रखकर मिलनी चाहिए।

विधायक पूजा पाल ने कहा कि अशरफ का बचना न्यायहित के लिए सही नहीं है। इतना बड़ा प्रकरण राजू पाल का हुआ और अभी उमेश पाल की मर्डर हुआ। हमारे लड़ने के बाद भी ऐसे लोग छूट जाएंगे तो उनका हौसला टूट जाएगा, जो लड़ नहीं पा रहे हैं। पूजा पाल ने कहा कि राजू पाल का मामला भी अंतिम चरण में है और एक साल में फैसला आ जाएगा।

राजू पाल मामले में तो अशरफ नहीं बचने वाला है। इस तरह के लोग जो पावर में होते हैं, वो मुकदमों के साथ छेड़खानी करते हैं, इस वजह से न्याय पाने में इतना वक्त लग जाता है। हम लोग अभी भी उम्मीद नहीं हारे हैं और इसे अंतिम पड़ाव तक ले जाएंगे और इस मामले में सभी को फांसी होगी। विधायक पूजा पाल ने कहा कि अतीक और अशरफ दोनों अलग नहीं हैं. दोनों एक जैसे ही हैं. इनमें से कोई भी बाहर रहेगा तो इनके लोग बने रहेंगे और इनकी बात मानते रहेंगे। मैं राजू पाल जी के लिए लड़ रही हूं, मुझे भी खतरा है। शासकीय कार्रवाई में भी इनका भरपूर दखल रहता है, इसलिए अशरफ का बाहर होना ठीक नहीं है।

Share:

Next Post

देश का पहला क्वांटम कंप्यूटिंग आधारित दूरसंचार नेटवर्क लिंक शुरू, IT मंत्री ने दी हैकिंग की चुनौती

Tue Mar 28 , 2023
नई दिल्ली। देश का पहला क्वांटम कंप्यूटिंग आधारित दूरसंचार नेटवर्क लिंक अब दिल्ली में शुरू हो गया है। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को ये जानकारी दी। पहले अंतरराष्ट्रीय क्वांटम एन्क्लेव में वैष्णव ने कहा कि क्वांटम संचार लिंक अब संचार भवन और राष्ट्रीय राजधानी में सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र […]