img-fluid

‘बिल्ले लगाकर सदन में न आएं’, सांसदों पर भड़के स्पीकर ओम बिरला, दिए ये कड़े निर्देश

December 05, 2024

नई दिल्ली: लोकसभा (Lok Sabha) अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने गुरुवार को सदस्यों से संसद (Parliament) की गरिमा बनाए रखने और नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए अपील की है. उन्होंने सदस्यों से आग्रह करते हुए कहा कि सदन में बिल्ले आदि लगाकर नहीं आये. अध्यक्ष ने लोकसभा के नियम-349 का हवाला देते हुए यह स्पष्ट किया कि केवल राष्ट्रीय ध्वज को ही लैपल पिन के रूप में अनुमति दी जाती है. उनका कहना है कि नियमों का पालन करना सभी सदस्यों की जिम्मेदारी है ताकि संसद की मर्यादा और कार्यप्रणाली सुरक्षित रह सके.

दरअसल, उनकी यह अपील उस समय आई जब कांग्रेस के कुछ सदस्य काले रंग की जैकेट पहनकर सदन में आए थे, जिसके पीछे ‘मोदी अदाणी एक हैं, अदाणी सेफ हैं’ लिखा हुआ था. इससे पहले कांग्रेस समेत ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के सदस्यों ने संसद के ‘मकर द्वार’ के पास इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया.


अध्यक्ष बिरला ने कहा, ‘‘मैं आप सभी से संसद की मर्यादा, गरिमा और प्रक्रियाओं का पालन करने का आग्रह करता हूं.’’ उन्होंने कहा कि लोकसभा की प्रक्रिया और कार्य-संचालन नियमावली के नियम-349 के तहत कोई भी सदस्य सभा में लैपल पिन या बिल्ला (राष्ट्रीय ध्वज के सिवाय) लगाकर नहीं आएंगे और प्रदर्शित नहीं करेंगे. बिरला ने आगे कहा, ‘‘मेरा आपसे आग्रह है कि संसद के नियम प्रक्रियाओं का पालन करें. आप वरिष्ठ सदस्य हैं. हम नियमों का पालन नहीं करेंगे तो सदन की गरिमा गिरेगी. ऐसा होगा तो हर कोई अलग-अलग तरह के बिल्ले लगाकर आएगा.’’

Share:

कॉलेजों में 'लव एजुकेशन', जनसंख्या संकट से निपटने के लिए चीन ने निकाला ये फॉर्मूला

Thu Dec 5 , 2024
डेस्क: चीन सरकार (China Goverment) ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों (Colleges and Universities) से “प्रेम शिक्षा” (Love Education) प्रदान करने का आग्रह किया है ताकि युवाओं में शादी, प्रेम, परिवार और प्रजनन को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित किया जा सके. ये कदम देश की घटती जन्म संख्या दर को रोकने और जनसंख्या (Population) संकट को हल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved