
नई दिल्ली । दिल्ली की रोहिणी अदालत के कोर्ट (Courts of Rohini Adalat, Delhi) रूम 102 में हुए टिफिन बम ब्लास्ट (tiffin bomb blast) के मामले की तफ्तीश में जुटी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल (special cell) ने एक शख्स को गिरफ्तार (Arrested) किया है। यह शख्स पेशे से साइंटिस्ट है। उसने निजी दुश्मनी के चलते एक शख्स से बदला लेने की नीयत से यह बम प्लांट किया था। उसका इरादा अपने दुश्मन को मारना था। उधर दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने यह भी दावा किया है कि इस ब्लास्ट में अभी तक की तफ्तीश में कोई टेरर लिंक सामने नहीं आया है। बहरहाल पुलिस ने इस बारे में पूछताछ पूरी होते ही विस्तार से जानकारी मुहैया कराएगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कहना है कि रंजिश के चलते आरोपी ने ये बम कोर्ट रूम में रखा। स्पेशल सेल सूत्रों की मानें तो गत 9 दिसंबर को आरोपी ने बम ब्लस्ट इसलिए किया था, क्योंकि उस दिन उस अदालत में आरोपी के दुश्मन को आना था, जिसे वह उसे मारना चाहता था।
हालांकि बलास्ट का पूरा घटनाक्रम क्या था? किस तरह से इस पूरी साजिश को अंजाम दिया गया? इस साजिश में दबोचे गए शख्स के अलावा भी कोई शामिल था या नहीं? इन तमाम सवालों के जवाब पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर हासिल करने में जुटी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved