विदेश

श्रीलंका संकट: पीएम ऑफिस के बाद अब स्पीकर हाउस के बाहर डटे प्रदर्शनकारी, UN ने की ये अपील

कोलंबो। श्रीलंका (Sri Lanka) में हालात बेहद गंभीर होते जा रहे हैं, राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) के मालदीव (Maldives) जाने के बाद जनता और गुस्से से भरी हुई है, विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पीएम हाउस (PM House) में घुस गए, अब प्रदर्शनकारियों ने स्पीकर हाउस के बाहर डेरा डाला हुआ है। कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने बुधवार को हालात बेकाबू होते देख देश में इमरजेंसी लगाने की घोषणा कर दी, इसके साथ ही पश्चिमी प्रांत में कर्फ्यू भी लगा दिया गया।


पूरे मामले दो देखते हुए, यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ( António Guterres) ने श्रीलंका के सभी पार्टियों के नेताओं से शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक परिवर्तन के लिए समझौते की भावना को अपनाने की अपील की, यूएन महासचिव ने कहा कि पहले श्रीलंका के हालात को पर गहरी नजर बनाए हुए हैं उन्होंने कहा, “यह महत्वपूर्ण है कि संघर्ष के मूल कारणों और प्रदर्शनकारियों की शिकायतों का समाधान किया जाए।”

वहीं यह खबर भी आ रही है कि राजपक्षे अब सिंगापुर (Singapore) भागने की फिराक में हैं, डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे माले से सिंगापुर जाने वाली सिंगापुर एयरलाइंस की निर्धारित उड़ान से नहीं जाएंगे। डेली मिरर ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि राजपक्षे की अपनी पत्नी इओमा राजपक्षे और दो सुरक्षा अधिकारियों के साथ रात को एसक्यू 437 (SQ437 )पर माले (Male ) से सिंगापुर के लिए रवाना होने की उम्मीद थी, लेकिन सुरक्षा मुद्दों के कारणों से वे विमान में नहीं चढ़ पाए, मालदीव मीडिया के मुताबिक संकटग्रस्त राष्ट्रपति के लिए एक निजी विमान की व्यवस्था करने पर बातचीत चल रही है।

Share:

Next Post

Srinagar: पुलिसकर्मी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा आतंकी, संगठन ने वायरल किया हमले का वीडियो

Thu Jul 14 , 2022
जम्‍मू। श्रीनगर (Srinagar) के लाल बाजार में मंगलवार को जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) पर किए गए आतंकवादी हमले (terrorist attacks) का वीडियो एक आतंकी संगठन ने जारी किया है। 39 सेकेंड के इस वीडियो को बॉडी कैमरा के जरिये शूट किया गया है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि पिस्तौल लेकर […]