img-fluid

अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2 के प्रीमियर में भगदड़, एक महिला की हुई मौत, कई घायल

December 05, 2024

हैदराबाद। अल्लू अर्जून (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (film Pushpa 2) रिलीज हो गई है, लेकिन इससे पहले एक बुरी खबर भी सामने आ गई है। फिल्म के प्रीमियर में भगदड़ मचने (Stampede at film Premiere) से एक महिला की मौत हो गई है और 3 लोग घायल हो गए हैं। दरअसल बुधवार को हैदराबाद के संध्या थियेटर में फिल्म के प्रीमियर पर अल्लू अर्जुन पहुंचे थे. यहां उन्हें देखने के लिए फैंस की बड़ी भीड़ जमा हुई. एक्टर की एक झलक पाने के लिए लोगों के बीच भगदड़ हो गई, जिसमें कई लोग चोटिल हो गए. इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई. जबकि उसका बेटा अभी बेहोशी की हालत में है।


एक बच्चा हुआ बेहोश
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटा बच्चा पुष्पा 2 के प्रीमियर में आया था जो भगदड़ में बेहोश हो गया। उसे गोद में उठाकर ले जा रहे उसके परिजन काफी परेशान नजर आ रहे हैं और पुलिस भी उनकी मदद करती नजर आ रही है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि बच्चे के परिजन उसे CPR देते नजर आ रहे हैं।

महिला की हुई मौत
इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। पुलिस की मदद से घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभी तक मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है, और उसके बारे में कोई ज्यादा जानकारी भी नहीं आई है।

रिलीज हुई पुष्पा
अल्लू अर्जुन की मूवी को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए लोगों में क्रेज उमड़ रहा है. क्रिटिक्स की तरफ से इसे अच्छे रिव्यू दिए गए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मूवी क मेगा ब्लॉकबस्टर बताया है. अल्लू के काम की तारीफ की है. उनका मानना है बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचने वाला है. वहीं ट्रेड एक्सपर्ट मनोबाला विजयबालन ने मूवी को ट्रैफिक बताते हैं इसे अल्लू अर्जुन का शो कहा है।

धमाकेदार है ‘पुष्पा 2’ का फर्स्ट हाफ
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ फाइनली थियेटर्स में रिलीज हो गई है. मूवी को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. आलम ये है कि भगदड़ मच रही है. लोग चोटिल हो रहे हैं. एक महिला की मौत हो गई है. वहीं उसका बच्चा भीड़ में दबने की वजह से अस्पताल में नाजुक हालत में है. फिल्म में अल्लू के अलावा रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल अहम भूमिकाओं में हैं. इसे सुकुमार ने डायरेक्टर किया है।

फाइनली… 3 साल के लंबे इंतजार के बाद फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ थियेटर्स में लगी है. अल्लू अर्जुन की मूवी को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. आलम ये है कि बीती रात हैदराबाद के संध्या थियेटर के बाहर भगदड़ मच गई. इसमें कई लोग चोटिल हुए हैं. एक महिला की मौत हो गई है. वहीं उसका बच्चा भीड़ में दबने की वजह से अस्पताल में नाजुक हालत में है।

क्रिटिक्स की तरफ से मूवी को शानदार बताया जा रहा है. फिल्म में अल्लू के अलावा रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल अहम भूमिकाओं में हैं. इसे सुकुमार ने डायरेक्टर किया है. पुष्पा के पहले पार्ट ने गर्दा उड़ाया था. बॉक्स ऑफिस पर अल्लू की मूवी ने ताबड़तोड़ कमाई की थी. करीबन 500 करोड़ के बजट में बनी पुष्पा 2 इंडिया की महंगी फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है. देखते हैं बिजनेस के मामले में पुष्पा 2 क्या धमाल मचाती है।

कैसा है ‘पुष्पा 2’ का फर्स्ट हाफ?
‘पुष्पा 2’ मास सिनेमा की वो धमाकेदार पार्टी है जिसका इंतजार जनता सांस थामे कर रही थी. अल्लु अर्जुन ने पुष्पराज के रोल में जनता को एक और तगड़ा मास हीरो दिया है, जो सीधा रॉकी भाई (KGF 2) जैसे हीरोज की लीग में है. फर्स्ट हाफ में फ़िल्म का माहौल पूरा सेट किया गया है. पुष्पराज का एम्बिशन फर्स्ट हाफ को चलाने वाला ईंधन है, लेकिन इंजन है श्रीवल्ली के साथ उसका रिश्ता. अल्लु अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री और उनकी परफॉरमेंस पूरी तरह मैच करती है. फहाद फाजिल पूरी तरह उस विलेन के रोल में जमते हैं, जो पुष्पराज के सामने खड़ा हो सकता है. फिल्म की हिंदी डबिंग में दिक्कतें हैं, खासकर गाने बर्दाश्त करना भारी लगता है. लेकिन ये समस्या झेलने के बाद, ‘पुष्पा 2’ एक विनर लगती है. फर्स्ट हाफ की पेस भी अच्छी है और कहानी खिंचती नहीं लगती. अब देखना है कि सेकंड हाफ में क्या धमाका हुआ है।

अल्लू अर्जुन ने वो किया, जो नहीं कर पाए शाहरुख-सलमान
पुष्पा 2 की ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग से अल्लू अर्जुन ने ऐसा आंकड़ा पार किया है, जो अभी तक कोई इंडियन फिल्म कर ही नहीं पाई है. इस मामले में अर्जुन ने शाहरुख खान, सलमान खान और प्रभास जैसे टॉप स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार दोपहर तक अल्लू अर्जुन की फिल्म ने, पहले दिन की वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग (प्रीमियर के साथ) से ही 125 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर डाला है. ये इंडियन फिल्मों की एडवांस बुकिंग से हुई कमाई के मामले में एक टॉप रिकॉर्ड बन गया है।

Share:

मनी लॉन्ड्रिंग केसः IAS संजीव हंस समेत 13 ठिकानों पर ईडी का छापा, 60 करोड़ के शेयर बरामद

Thu Dec 5 , 2024
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ED) ने मंगलवार को दिल्ली, गुड़गांव, कोलकाता, जयपुर और नागपुर में मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत बिहार के IAS अधिकारी संजीव हंस (Bihar IAS officer Sanjeev Hans) और अन्य के खिलाफ 13 जगहों पर छापेमारी की. ये छापेमारी संजीव हंस (Sanjeev Hans) के करीबी सहयोगियों और रियल एस्टेट और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved