आचंलिक

स्वाभिमान की रक्षा के लिए रहे एकजुट-श्री गुप्ता

  • एकजुटता का संदेश देते हुए वाहन रैली के रुप में निकले समाजजन

नागदा। रविवार को बनियों का कार्यक्रम आगाज नाम से भव्य आयोजन हुआ। अभा वैश्य महासम्मेलन की अगुवाई में हुए आयोजन में मुख्यत: जैन, माहेश्वरी, पोरवाल, अग्रवाल, खंडेलवाल समाज के व्यापारी वर्ग के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के चलते पहले वाहन रैली निकली। इसके बाद टेंपल गेस्ट हाउस में मिलन समारोह हुआ।


अभा वैश्य महासम्मेलन के तहसील अध्यक्ष बसंत मालपानी ने बताया सुबह करीब 11 बजे नरेंद्र मोदी खेल प्रशाल से दो व चार पहिया वाहन रैली शुरू हुई, जो नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई टेंपल गेस्ट हाउस पहुँची। रैली में बनिएं केसरिया पताका लिए निकले। रैली में शामिल हुए वैश्य महासम्मेलन से जुड़े इन प्रमुख समाजों के बनियों ने एकजुटता का संदेश दिया। रैली का स्वागत विभिन्न सामाजिक एवं रजनैतिक दलों से जुड़े गणमान्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम नागदा तहसील के लिए था, लेकिन खाचरौद, महिदपुर के समाजजनों ने भी पहुंचकर इसे भव्य बनाया। कार्यक्रम के चलते अधिकांश व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान भी बंद रखें। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए अभा वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता व मंत्री सुधीर अग्रवाल ने बनियों से एकजूट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा- स्वाभिमान की रक्षा के लिए सभी व्यापारी संगठनों को एकजूट होने का अव्हान किया।

Share:

Next Post

जिन्दगी को प्रसन्नता के साथ जीना ही जीवन है-राष्ट्रसंत की धर्मसभा हुई

Mon Jan 9 , 2023
महिदपुर। राष्ट्र-संत ललितप्रभजी महाराज ने कहा कि इस जिंदगी को हम भुनभुनाते हुए नहीं गुनगुनाते हुए जीएं। अपने जीवन का पहला मूलमंत्र इसे बना लें कि मैं यह जीवन आह आह करके नहीं वाह वाह कहते जीऊंगा। जब भी हम वाह कहते हैं तो यही जिंदगी हमारे लिए स्वर्ग बन जाती है और जब हम […]