व्‍यापार

Share Market: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 611 अंक बढ़कर 56,930 के स्तर पर हुआ बंद 

नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन भारी तेजी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 611 पॉइंट्स (1.09%) की बढ़त के साथ 56,930 पर बंद हुआ। बैंकिंग स्टॉक्स आज ने आज बाजार को सपोर्ट किया। सेंसेक्स 289 अंकों की बढ़त के साथ 56,319 पर खुला था। इसने दिन में 56,989 का ऊपरी स्तर और 56,471 का निचला स्तर बनाया।

इसके 30 शेयर्स में से केवल 3 शेयर गिरावट में रहे और 27 शेयर बढ़त बढ़त में रहे। गिरने वाले स्टॉक में आईटीसी, नेस्ले और विप्रो रहे। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर में बजाज फाइेनेंस, एयरटेल, लार्सन एंड टूब्रो, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई और टाटा स्टील रहे। यह सभी शेयर 2 से 2.8% तक बढ़े।


निफ्टी में 110 पॉइंट्स की बढ़त
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 184 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 16,955 पर बंद हुआ। यह 16,865 पर खुला था। दिन में इसने 16,971 का ऊपरी स्तर और 16,819 का निचला स्तर बनाया। इसके 50 शेयर्स में से 8 गिरावट में और 42 बढ़त के साथ बंद हुए। बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में टाटा मोटर्स, हिंडालको, इंडसइंड बैंक, डिवीज लैब और आयशर मोटर्स रहे। यह सभी 3-3% से ज्यादा बढ़कर बंद हुए।

अडाणी पोर्ट, विप्रो और ग्रासिम गिरे
निफ्टी के गिरने वाले प्रमुख शेयर में एशियन पेंट्स, अडाणी पोर्ट, विप्रो, ग्रासिम और नेस्ले रहे। कल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 497 पॉइंट बढ़कर 56,319 पर बंद हुआ था। आज की तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति 3.41 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। कल लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 255.83 लाख करोड़ रुपए था जो आज 259.24 लाख करोड़ रुपए रहा।

Share:

Next Post

बंद होनी चाहिए वेल में आकर हंगामा करने की परंपरा : ओम बिरला

Wed Dec 22 , 2021
नई दिल्ली। सांसदों (MPs) द्वारा वेल (Well) में आकर हंगामा करने (Creating Ruckus) पर नाराजगी जताते हुए लोक सभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने कहा कि विरोध दर्ज करने की यह परंपरा (Tradition) बंद होनी चाहिए (Should be Stopped) । बिरला ने कहा कि यह परंपरा का हिस्सा नहीं हो सकता है और अगर […]