देश बड़ी खबर

सुदीक्षा भाटी मामला: दो आरोपी हिरासत में लिए गए, पूछताछ में छेड़खानी से किया इनकार

बुलन्दशहर|  पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र में गत 10 अगस्त को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को देर रात 12 बजे के करीब आरटीओ कार्यालय रोड से गिरफ्तार कर लिया।एसआईटी टीम की अगुआई कर रही सीओ नगर दीक्षा सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

सीओ दीक्षा ने बताया कि आज प्रेस वार्ता में पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी। पुलिस ने उनके पास से एक बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद की है। हादसे के बाद आरोपियों ने बाइक का नंबर प्लेट, पहिये, साइलेंसर बदलवा लिया था। पुलिस ने उनके पास से ये सब भी बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने सुदीक्षा के साथ छेड़खानी वाली बात से इनकार किया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि सामने से आ रहे एक ऑटो के कारण इमरजेंसी ब्रेक लगाने के कारण यह हादसा हो गया।

उल्लेखनीय है कि बीते 10 अगस्त को गौतमबुद्ध नगर के थाना दादरी क्षेत्र के गांव डेरी स्कैनर निवासी छात्रा सुदीक्षा भाटी अपने चचेरे भाई निगम भाटी के साथ बाइक से अपने ननिहाल जा रही थी। रास्ते में औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव चरोरा मुस्तफाबाद के मोड़ के निकट सड़क दुर्घटना में सुदीक्षा की मौत हो गई। मामले में पुलिस प्रथम दृष्टया वारदात को सड़क दुर्घटना मान रही थी। लेकिन बाद में परिजनों द्वारा छेड़छाड़ के दौरान सड़क दुर्घटना होना बताया गया और मीडिया में छाया रहा। इसके बाद पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल शुरू की थी। सीओ सिटी बुलंदशहर के अगुआई में दीक्षा सिंह के नेतृत्व में एसआईटी गठित हुई। टीम की प्रभारी ने सुदीक्षा के पैतृक आवास ग्रेटर नोएडा आकर परिजनों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किये थे।

Share:

Next Post

अटलजी के नाम पर होगा चंबल प्रोग्रेस वे

Sun Aug 16 , 2020
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धाजलि देते हुए कहा भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि अब चंबल प्रोगे्रस वे का नाम अटलबिहारी वाजपेयी चंबल प्रोग्रेस वे के नाम पर होगा। राजधानी भोपाल में पूर्व प्रधानमंत्री की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। वे आज सुबह प्रदेश भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री की […]