आचंलिक

देर रात तक चली सुंदरकांड प्रतियोगिता,भजनो पर जमकर झूमें श्रद्धालु,कृषि मंत्री कमल पटेल भी हुए शामिल

आष्टा। मानस नस स मेलन के तीसरे दिन सुन्दरकाण्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया! आयोजन में भोपाल,सीहोर, शाजापुर, शुजालपुर, इच्छावर, कोठरी, बदलपुर, बफापुर की सुन्दरकाण्ड मण्डलीयों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया!
सुंदरकांड प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र भजनो पर महिला मंडल की शानदार प्रस्तुति रही!मानस स मलेन समिति के अध्यक्ष दिनेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया की मंगलवार को शाम 7 बजे से संगीतमय सुंदरकांड प्रतियोगिता शुरू हुई जो देर रात 2 बजे तक चलती रही! कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल भी शामिल हुए! वही देर रात तक चली सुंदरकांड प्रतियोगिता में दूर दराज से आई 9 भजन मण्डलीयों ने हिस्सा लिया था! इसके बाद परिणाम घोषित किए गए जिसमें विजेता रही शाजापुर की अंजनी नंदन सुंदरकांड मण्डली एवं उपविजेता रही भोपाल की श्री रामायण महिला मंडल एवं तीसरे स्थान पर सीहोर की श्री राम सरकार मानस मण्डली रही!



इस दौरान विजेता टीम को महंत दीपक दास जी के हाथों 11 हजार रूपये का चेक एवं उपविजेता मण्डली को 7 हजार रूपये का पुरुस्कार एवं तीसरा स्थान प्राप्त करनी वाली भजन मण्डली को 5 हजार रूपये का पुरुस्कार दिया! गौरतलब है की इस तरह की पहली प्रतियोगिता शहर में आयोजित हुई! जिसमें चयनित 9 सुन्दरकाण्ड मंडल की शानदार प्रस्तुतियां हुई! जिस पर उपस्थिति लोग सुमधुर भजनो पर देर रात तक जमे रहे और भजनो पर जमकर झूमते हुए नजर आये ! जो क्षेत्र की एक ऐतिहासिक सुंदरकांड प्रतियोगिता रही । इससे पहले प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल भी सुंदरकांड प्रतियोगिता में शामिल हुए और कुछ समय तक बैठकर भजनो का आंनद लिया फिर मिडिया से चर्चा करते हुए आयोजन की तारीफ़ करते हुए आयोजन समिति की प्रशंसा की!

Share:

Next Post

कलेक्टर ने 2 पटवारियों को लापरवाही बरतने पर वेतनवृद्धि रोकने के दिए निर्देश

Thu Dec 29 , 2022
गुना। कलेक्टर ने बमोरी विकासखण्ड का भ्रमण कर न्यायालय तहसीलदार, न्यायालय नायब तहसीलदार, जनपद पंचायत कार्यालय, एकीकृत महिला बाल विकास विभाग कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजस्व से संबंधित 06 माह से अधिक समय से लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये गये। तहसील बमोरी के पटवारी भगवत […]