
नई दिल्लीः कांग्रेस ने ‘पीएम केयर्स’ कोष को लेकर को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इसको मिले विदेशी अनुदानों की जांच होनी चाहिए. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस कोष को जवाबदेह बनाया जाना चाहिए और इसको मिले पैसे का विवरण सार्वजनिक किया जाना चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया, ”चीन, पाकिस्तान और कतर से पीएम केयर्स में पैसे लेने का मामला है. प्रधानमंत्री से सवाल है कि भारतीय दूतावासों ने पीएम केयर्स का प्रचार क्यों किया और इसमें अनुदान क्यों लिए? प्रतिबंधित चीनी ऐप पर इस कोष का प्रचार क्यों किया गया?”
रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री से सवाल करते हुए पूछा है कि ‘भारतीय दूतावासों ने PM Cares Fund में प्रचार और दान क्यों प्राप्त किया? वहीं उन्होंने सवाल किया है कि वह कौन से ऐसे 27 देश हैं जहां से करोड़ों रुपए की फंडिंग हुई है. सुरजेवाला ने यह सवाल किया कि पाकिस्तान और कतर से कितने पैसे आए और ये अनुदान किसने दिया? उन्होंने यह भी पूछा, ”इस कोष को विदेशी अनुदान नियमन अधिनियम (एफसीआरए) के दायरे से अलग क्यों रखा गया? क्या यह भारत इकलौता ऐसा ट्रस्ट नहीं है, जिसे इस कानून के दायरे से बाहर रखा गया है?”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved