• img-fluid

    सर्वे का दावाः आज लोकसभा चुनाव हो जाएं तो घट जाएंगी BJP की सीटें, फायदे में रहेगी कांग्रेस

  • October 08, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। देश में अगले साल लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) होने वाले हैं। राजस्थान (Rajasthan), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों (five states Assembly elections) को आम चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है, जिसकी अब कभी भी घोषणा हो सकती है। विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक, सबकी नजरें एनडीए (NDA) और इंडिया अलायंस (India Alliance) पर है। बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की मौजूदा समय में सरकार है, जबकि कांग्रेस, जेडीयू समेत 26 से ज्यादा दलों ने साथ आकर विपक्षी मोर्चा बनाया है, जिसका नाम ‘इंडिया’ रखा है। अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले एक ताजा ओपिनियन पोल (Opinion poll) सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि यदि आज चुनाव होते हैं तो किसकी सरकार बनेगी।


    ‘इंडिया टीवी’ और ‘सीएनएक्स’ के चुनावी सर्वे में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनने की संभावना जताई गई है। सर्वे के अनुसार, 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले बीजेपी की इस बार सीटें कम हो सकती हैं, जबकि कांग्रेस की सीटों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, लेकिन सरकार एनडीए की ही बनेगी। एनडीए को 315 सीटें मिल सकती हैं, जबकि इंडिया अलायंस को 172 सीटें। इसके अलावा, अन्य के खाते में 56 सीटें आ सकती हैं। सर्वे के अनुसार, बीजेपी को 293 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस को 70 सीटें मिलने का अनुमान है, जोकि 2019 की तुलना में 18 सीटें अधिक हैं। आम आदमी पार्टी को छह सीटें मिल सकती हैं।

    ममता बनर्जी की टीएमसी को 30, बीजेडी को 13, शिवसेना (शिंदे) चार, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) को आठ, समाजवादी पार्टी को चार, आरजेडी को सात सीटें मिल सकती हैं। ओपिनियन पोल में जेडीयू को सात सीटें दी गई हैं, जबकि डीएमके को 21, एआईएडीएमके को 6, शरद पवार की एनसीपी को तीन, अजित पवार की एनसीपी को दो सीटें मिलने का अनुमान है। इसके अलावा, वाईएसआरसीपी को 15, टीडीपी को 10 सीटें मिल सकती हैं। लेफ्ट फ्रंट को छह, बीआरएस को आठ और अन्य को 30 सीटें दी गई हैं।

    राज्यों में किस दल को कितनी सीटें?
    सर्वे के अनुसार, यूपी में एनडीए को 73 सीटें, इंडिया गठबंधन को सात सीटें मिल सकती हैं। बिहार में एनडीए को 24, इंडिया को 16, महाराष्ट्र में एनडीए को 28, इंडिया को 20 सीटें मिलने का अनुमान है। इसके अलावा, तमिलनाडु में एनडीए के खाते में सिर्फ एक सीट ही जाती दिख रही, जबकि इंडिया गठबंधन को 32 सीटें और अन्य को छह सीटें मिल सकती हैं। गुजरात की सभी 26 सीटों पर बीजेपी जीत सकती है, जबकि कर्नाटक में एनडीए को 18, इंडिया को 10 सीटें मिलने का अनुमान है। राजस्थान की बात करें तो यहां एनडीए को 23, इंडिया को दो, मध्य प्रदेश में एनडीए को 25 और इंडिया को चार सीटें मिल सकती हैं।

    Share:

    अफगान ने अमिताभ बच्चन को मर्दानगी का आदर्श प्रतीक बताया, तालिबान ने भी की तारीफ,

    Sun Oct 8 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। हिंदी सिनेमा के महानायक (great actor)अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता (Popularity)सिर्फ हमारे देश तक ही सीमित (Limited)नहीं है। देश-विदेश तक उनकी लोकप्रियता फैली हुई है। 80 साल की उम्र में भी अभिनेता पूरी तरह से मनोरंजन जगत की दुनिया में व्यस्त हैं, जो छोटी बात नहीं हैं। इस उम्र में भी वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved