बड़ी खबर

सुशांत की विसरा रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, परिवार का दावा गलत

एम्स ने कहा शरीर में नहीं मिला जहर
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में एम्स पैनल द्वारा सीबीआई को सौंपी गई बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्र के मुताबिक, सुशांत को जहर नहीं दिया गया था। सुशांत के विसरा में जहर नहीं पाया गया। एम्स के डॉक्टरों को सुशांत के शरीर में किसी तरह का ऑर्गेनिक जहर नहीं मिला।

सीबीआई जांच से अलग नहीं है एम्स की रिपोर्ट। हालांकि अभी कूपर अस्पताल के डॉक्टरों को पूरी तरह से क्लीनचिट नहीं दी गई है। कूपर अस्पताल की रिपोर्ट को विस्तार से देखने की जरूरत बताई गई है। कूपर अस्पताल अभी भी सवालों के घेरे में है। एम्स की रिपोर्ट ये इशारा करती है कि कूपर अस्पताल द्वारा सुशांत मामले में लापरवाही की थी।

सुशांत के परिवार की तरफ से उनके फैमिली वकील ने सुशांत को मौत से पहले जहर दिए जाने की आशंका जताई थी, लेकिन अब एम्स की रिपोर्ट से ये साफ हो गया है कि सुशांत को किसी तरह का जहर नहीं दिया गया था। सुशांत के परिवार ने सुशांत के सुसाइड को मर्डर बताया था। सुशांत के पिता ने रिया पर उनके बेटे को जहर देने का आरोप लगाया था।

सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती को इस केस में मुख्य आरोपी बताया है। रिया के खिलाफ तीन एजेंसिया जांच कर रही है। सीबीआई ने भी रिया से पूछताछ की थी। रिया से ईडी और एनसीबी ने भी पूछताछ की। फिलहाल रिया ड्रग्स केस में भायखला जेल में पिछले 22 दिनों से बंद हैं। रिया पर आरोप है कि वे सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदा करती थीं।

Share:

Next Post

चीन के जबरन निमार्ण का विरोध करने पहुंचे काठमांडू में चीनी दूतावास के सामने छात्र

Tue Sep 29 , 2020
काठमांडू । नेपाल के उत्तरी इलाके में चीन द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य के खिलाफ नेपाल छात्र संघ के सदस्यों ने राजधानी काठमांडू में चीनी दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन किया। कोविड-19 प्रतिबंधों के चलते प्रदर्शनकारियों ने मास्क और फेस शील्ड लगा रखा था। प्रदर्शनकारी हमला जिले में चीनी अधिकारियों द्वारा कराए जा रहे […]