img-fluid

सुजुकी मोटरसाइकिल ने गुरुग्राम संयंत्र में 60 लाखवां वाहन किया तैयार

January 11, 2022

-कंपनी के गुरुग्राम संयंत्र ने 60 लाख वाहनों के उत्पादन आंकड़े को छुआ

नई दिल्ली। देश में सुजुकी मोटरसाइकिल (suzuki motorcycle) का क्रेज और डिमांड लगातार बढ़ रही है। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (suzuki motorcycle india) ने गुरुग्राम स्थित अपने विनिर्माण संयंत्र में 60 लाखवां वाहन (60 millionth vehicle in manufacturing plant) तैयार किया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।


दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया भारतीय बाजार में एक्सेस-125, जिक्सर-250 और 150 सीरीज, बर्गमैन स्ट्रीट जैसे उत्पाद बेचती है। कंपनी ने हाल ही में अपना एक नया प्रोडक्ट एवेनिस-125 जैसे उत्पाद को मार्केट में पेश किया है।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के प्रबंध निदेशक सतोशी उचिदा ने कहा कि इस साल देश में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के 15 साल पूरे हो रहे हैं। इसके साथ ही भारत में हमारे गुरुग्राम संयंत्र से हमारा उत्पादन 60 लाख वाहन हो गया है।

उचिदा ने कहा कि यह मील का पत्थर भारत में ग्राहकों को बेहतर उत्पाद देने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि हम कोविड-19 की दूसरी लहर और दुनियाभर में वैश्विक सेमीकंडक्टर की कमी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद इस मील के पत्थर तक पहुंच सके हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • 'सोशल मीडिया' किस दल में कितना दम?

    Tue Jan 11 , 2022
    – प्रभुनाथ शुक्ला पांच राज्यों में राज्य विधानसभा चुनाव घोषित हो गए हैं। चुनाव आयोग ने मतदान और मतगणना की तारीख भी सुनिश्चित कर दिया है। चुनाव बेहद नाजुक दौर में हो रहा है। जब पूरी दुनिया महामारी की चपेट में है उस स्थित में चुनाव करना कितना जायज है यह भी अपने आप में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved