देश राजनीति

जिनेवा में भारत विरोधी पोस्टर मामले में स्विट्जरलैंड के राजदूत तलब

नई दिल्ली (New Delhi)। स्विट्जरलैंड (Switzerland) के जिनेवा (Geneva) में संयुक्त राष्ट्र भवन (United Nations Building) के सामने भारत विरोधी पोस्टर (anti india poster) लगाए जाने का मामला तूल पकड़ गया है। सरकार ने इसे गंभीरता से लिया, जिसके बाद इस मामले में भारत ने रविवार को स्विस राजदूत को तलब किया और जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र इमारत के सामने ‘दुर्भावनापूर्ण भारत विरोधी’ पोस्टर के मुद्दे पर विरोध दर्ज कराया, हालांकि, स्विस राजदूत ने मामले को पूरी गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया है. स्विस राजदूत ने विदेश मंत्रालय (एमईए) से कहा कि वह भारत की चिंताओं के बारे में स्विट्जरलैंड को पूरी गंभीरता से अवगत कराएंगे।



सूत्रों के अनुसार ‘सचिव (पश्चिम), विदेश मंत्रालय ने आज स्विस राजदूत को बुलाया और जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र इमारत के सामने निराधार और दुर्भावनापूर्ण भारत विरोधी पोस्टर का मुद्दा उठाया। सूत्रों के अनुसार, ‘स्विस राजदूत ने कहा कि वह भारत की चिंताओं को पूरी गंभीरता के साथ स्विट्जरलैंड के सामने रखेंगे।’ राजदूत ने कहा कि ये पोस्टर किसी भी तरह के दावों का समर्थन नहीं करते हैं और न ही स्विस सरकार के पक्ष को दर्शाते हैं।

इस दौरान स्विस राजदूत ने कहा कि जिनेवा में पोस्टर सभी को प्रदान की गई जगह का हिस्सा हैं, लेकिन किसी भी तरह से दावों का समर्थन नहीं करते हैं और न ही स्विस सरकार की स्थिति को दर्शाते हैं।

यह घटनाक्रम तब सामने आया, जब एक भारतीय छात्र ने जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र भवन के बाहर से वीडियो शेयर किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस वीडियो में ‘भारत-विरोधी’ पोस्टर देखे जा सकते हैं। जेनेवा में एक भारतीय छात्र द्वारा शूट किया गया एक वीडियो वायरल हो रहा है। छात्र ने वीडियो के साथ ट्वीट किया और कहा- UNHRC मुख्यालय के पास भारत के खिलाफ बड़े स्तर का दुष्प्रचार देखा जा सकता है।

Share:

Next Post

नई कर व्यवस्था में आयकरदाता 5 तरीकों से बचा सकते हैं टैक्स, आकर्षित बनाने का किया गया प्रयास

Mon Mar 6 , 2023
नई दिल्ली। सरकार ने 2023-24 के बजट में नई कर व्यवस्था को और आकर्षित बनाने के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ देने की घोषणा की है। इसके अलावा, नई व्यवस्था को आसान बनाने के साथ उस रूप में पेश करने की कोशिश की है, जिसमें आयकरदाताओं को कम दस्तावेज की जरूरत पड़े। नई व्यवस्था में स्टैंडर्ड […]