img-fluid

Syria: दमिश्क के चर्च में बड़ा आत्मघाती हमला, 20 लोगों की मौत, कई घायल

June 23, 2025

दमिश्क. सीरिया (Syria) की राजधानी दमिश्क (Damascus) के एक चर्च (church) में रविवार को उस समय भयावह आत्मघाती विस्फोट हुआ जब वहां प्रार्थना सभा (Prayer meeting) चल रही थी. हमले में 20 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हमला राजधानी के केंद्र में हुआ, जिसे सीरियाई शासन का सबसे सुरक्षित इलाका माना जाता है.सरकारी मीडिया ने इसे एक कायरतापूर्ण आतंकी हमला बताया है, हालांकि अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.



समाचार एजेंसी के मुताबिक सीरिया की राजधानी दमिश्क के ड्वैला इलाके में स्थित Mar Elias चर्च में आत्मघाती बम विस्फोट हुआ है. जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई. सीरियाई सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक हमलावर ने चर्च के भीतर खुद को उड़ा लिया.

सीरिया के गृह मंत्रालय ने पुष्टि की है कि दमिश्क के डुवैला (Douweila) इलाके में स्थित सेंट एलियास चर्च (St. Elias Church) में हुए भीषण आत्मघाती हमले को आतंकी संगठन ISIS से जुड़े आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया. मंत्रालय के मुताबिक हमलावर पहले चर्च में घुसा, भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग की, और फिर खुद को विस्फोटक जैकेट से उड़ा लिया.

सीरिया के सूचना मंत्री डॉ. हमज़ा अल-मुस्तफा ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हम डुवैला स्थित चर्च पर हुए इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं. यह कायराना कृत्य हमारी नागरिक एकता और भाईचारे के मूल्यों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि सीरियाई समाज राष्ट्रीय एकता और नागरिक शांति में विश्वास करता है और सभी समुदायों के बीच भाईचारे को मजबूत करने की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी दोहराया कि सरकार आतंकवादी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती रहेगी ताकि देशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

Share:

  • इजरायली पीएम नेतन्याहू की लंबी जंग की तैयारी, बोले-टारगेट पूरा होने तक ईरान पर जारी रहेगा हमले

    Mon Jun 23 , 2025
    नई दिल्ली. ईरान (Iran) और इजरायल (Israel) के बीच बढ़ते तनाव के बीच, इजरायल के प्रधानमंत्री (PM) बेंजामिन नेतन्याहू (benjamin netanyahu) ने कहा है कि उनका देश ईरान में तब तक अभियान जारी रखेगा जब तक उसके सभी सैन्य उद्देश्य पूरे नहीं हो जाते. नेतन्याहू ने कहा कि हम युद्ध में नहीं फंसेंगे, लेकिन ईरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved