• img-fluid

    Taj Mahal : नगर निगम की बैठक में हंगामा, नाम बदलने के प्रस्ताव पर नहीं चर्चा

  • September 01, 2022

    आगरा। ताजमहल (taj mahal) का नाम बदलने (renaming) को लेकर पेश किए गए प्रस्ताव पर चर्चा से पहले बुधवार को आगरा नगर निगम (Agra Municipal Corporation) के सदन में जोरदार हंगामा हुआ. हंगामा विपक्षी पार्षदों (opposition councilors) के द्वारा किया गया. हंगामे के दौरान पार्षद महापौर की डायस (mayor’s dias) तक पहुंच गए, और जमकर नारेबाजी करने लगे. साथ ही बसपा पार्षद तो सदन में ही धरने पर बैठ गए. जिसके बाद बीजेपी पार्षद शोभाराम राठौर की तरफ से ताजमहल (Taj Mahal) का नाम बदलकर तेजो महालय (Tejo Mahalaya) करने के प्रस्ताव पर चर्चा नहीं हो सकी. महापौर नवीन जैन ने सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।


    दरअसल, बुधवार को सदन में ताजमहल का नाम बदल कर तेजो महालय करने को लेकर चर्चा होनी थी. नगर निगम में ताजगंज वार्ड के पार्षद शोभाराम राठौर के द्वारा ताजमहल का नाम बदलने का प्रस्ताव दिया गया था. इस प्रस्ताव पर चर्चा करने से पहले ही विपक्षी पार्षदों के द्वारा सदन में हंगामा शुरू कर दिया गया. सदन के दौरान बार-बार ताजमहल वाले मुद्दे पर पार्षद सवाल जवाब कर रहे थे. तभी विपक्षी पार्षदों ने कहा कि अभी उस मामले में चर्चा शुरू भी नहीं हुई है, और बार बार ताजमहल का नाम को लेकर पार्षद सदन का समय खराब कर रहे है. इसी बात को लेकर पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया और सदन के अंदर ही धरने पर बैठ गए. महापौर नवीन जैन के द्वारा लगातार पार्षदों को चेतावनी भी दी गई, लेकिन उसके बाद भी पर्षद धरने से नहीं उठे, और अंत में महापौर के द्वारा सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

    इस सदन में दलित विरोधी मानसिकता के लोग
    सदन के दौरान विपक्षी पार्षदों के द्वारा कहा गया कि इस सदन में दलित विरोधी मानसिकता के लोग है, और यह अपने मुद्दो के अलावा किसी और पार्षद को उनके मुद्दे की बात नहीं करने देते. इस दौरान पार्षदों ने जमीन पर बैठे विपक्षी पार्षद ,बाबा साहेब अमर रहे के जोरदार नारे भी लगाए।

    Share:

    देना चाहते हैं घर की दीवारों को आकर्षक लुक, जानिए कैसे होगा आपका ये सपना पूरा

    Thu Sep 1 , 2022
    नई दिल्ली। जब भी घर की सजावट की बात की जाती हैं तो लोग कई चीजों पर ध्यान देते हैं लेकिन दीवारों को भूल जाते हैं जबकि घर का सबसे ज्यादा दिखने वाला हिस्सा ये दीवारें ही हैं। पेंट के अलावा इन दीवारों को विभिन्न तरीकों से आकर्षक लुक दिया जा सकता हैं। बेहतरीन आईडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved