उत्तर प्रदेश देश

‘शरिया कानून से छेड़छाड़’; कोरोना और 10 दिन में 2 तूफान, SP सांसद एसटी हसन ने बताया- देश में क्यों आईं आपदाएं

डेस्‍क। समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने अजीबोगरीब दावा कर विवाद खड़ा कर दिया है। सपा सांसद ने कहा कि भारत को भाजपा सरकार द्वारा शरीयत कानून को बदलने के कारण कोरोना वायरस की दूसरी लहर और चक्रवातों का सामना करना पड़ रहा है।

जो कानून बनाया गया है, उसमें जो अन्याय हुआ है, वह शरीयत में दखल देता है और खास तौर पर उस कानून को, जिसने एक खास समुदाय को बताया कि उसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में नागरिकता नहीं मिलेगी।

मुसलमानों को नागरिकता नहीं मिलेगी बाकी सबको मिलेगी। इन अन्यायों के रूप में आपने देखा होगा कि हमारे देश ने 10 दिनों के भीतर 2 चक्रवात देखे हैं। हम और अधिक आपदाओं की उम्मीद करते हैं। उन्होंने कहा, ‘पिछले 7 वर्षों में नौकरियों, मुसलमानों को नागरिकता में भेदभाव या शरीयत कानून को बदलने की कोशिशों के चलते देश में कोविड-19 की दूसरी लहर और दो चक्रवात आए हैं।’

Share:

Next Post

बाबा रामदेव के खिलाफ दिल्ली HC पहुंची दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन, अदालत ने कही ये बात

Thu Jun 3 , 2021
नई दिल्ली। एलोपैथी और आयुर्वेद को लेकर चल रहा विवाद अब दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) पहुंच गया है और दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (DMA) ने इसको लेकर याचिका दायर की है। डीएमए ने याचिका में बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के खिलाफ केस दायर कर उन्हें कोरोनिल टैबलेट को लेकर झूठे दावे और गलत बयानबाजी […]