बड़ी खबर व्‍यापार

टीसीएस को जून तिमाही में 9,478 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा

– कंपनी का शेयरधारकों को 8 रुपये प्रति शेयर डेविडेंट की घोषणा

नई दिल्ली। देश की दिग्गज सूचना एवं प्रौद्योगिकी कंपनी (Country’s leading information and technology company) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) (Tata Consultancy Services (TCS)) ने जून तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। टीसीएस को वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 5.2 फीसदी बढ़कर 9,478 करोड़ रुपये पहुंच गया है। इस दौरान कंपनी का परिचालन से राजस्व वार्षिक आधार पर 16.2 फीसदी बढ़कर 52,758 करोड़ रुपये हो गया।


टीसीएस ने बाजार को दी सूचना में शुक्रवार को बताया कि कंपनी का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 9,478 करोड़ रुपये रहा है, जबकि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9008 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह पिछली साल के जून तिमाही के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 5.21 फीसदी ज्यादा है। टीसीएस अपने शेयरधारकों को 8 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।

कंपनी के मुताबिक अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी का राजस्व 16.2 फीसदी बढ़कर 52,758 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 45,411 करोड़ रुपये रहा था। इसके साथ ही जून तिमाही के दौरान टीसीएस का कुल खर्च 19.95 फीसदी बढ़कर 40,572 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 33,823 करोड़ रुपये रहा था। इसके अलावा इस दौरान कंपनी की कर्मचारी लागत भी 25,649 करोड़ रुपये के मुकाबले 18.23 फीसदी बढ़कर 30,327 करोड़ रुपये हो गई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

घरेलू एयरलाइंस को एटीएफ खरीद पर 11 फीसदी उत्पाद शुल्क की छूट

Sat Jul 9 , 2022
नई दिल्ली। एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) (Aviation Turbine Fuel (ATF)) की बढ़ती कीमत (rising cost) से परेशान घरेलू एयरलाइंस कंपनियों (Domestic airlines troubled) को सरकार ने बड़ी राहत दी है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन करने वाली घरेलू एयरलाइंसों को तेल विपणन कंपनियों से विमान ईंधन (एटीएफ) की खरीद पर 11 फीसदी की बुनियादी उत्पाद […]