बड़ी खबर व्‍यापार

घरेलू एयरलाइंस को एटीएफ खरीद पर 11 फीसदी उत्पाद शुल्क की छूट

नई दिल्ली। एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) (Aviation Turbine Fuel (ATF)) की बढ़ती कीमत (rising cost) से परेशान घरेलू एयरलाइंस कंपनियों (Domestic airlines troubled) को सरकार ने बड़ी राहत दी है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन करने वाली घरेलू एयरलाइंसों को तेल विपणन कंपनियों से विमान ईंधन (एटीएफ) की खरीद पर 11 फीसदी की बुनियादी उत्पाद शुल्क से राहत दे दी गई है।


वित्त मंत्रालय के मुताबिक घरेलू एयरलाइंस को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन के लिए बेचे जाने वाले एटीएफ पर बुनियादी उत्पाद शुल्क नहीं वसूला जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि यह फैसला एक जुलाई से लागू हो गया है। इस फैसले का एविएशन इंडस्ट्रीज ने एक स्वागत-योग्य कदम बताया है।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने एक जुलाई को हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले ईंधन यानी एटीएफ के निर्यात पर 6 रुपये प्रति लीटर की दर से विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लगाने का ऐलान किया था। इसके बाद से ही इस बात की आशंका व्यक्त की जा रही थी कि अंतरराष्ट्रीय उड़ान का संचालन करने वाली घरेलू एयरलाइंस पर भी यह शुल्क लागू होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

आईटी पेशेवरों के नौकरी छोड़ते रहने की वजह समझिए

Sat Jul 9 , 2022
– आर.के. सिन्हा अब देश की सभी प्रमुख आईटी कंपनियां अपने मार्च-जून के तिमाही के नतीजों का ऐलान करना शुरू कर देंगी। यह भी तय है कि करीब-करीब सभी के मुनाफे और कुल जमा कारोबार में निश्चित वृद्धि होगी। कोरोनाकाल के बाद सभी भारतीय आईटी कंपनियां अब अपनी पूरी क्षमता के साथ काम कर रही […]