खेल

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, राहुल करेंगे कप्तानी, रोहित-कोहली को आराम

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने एशिया कप 2023 (asia cup 2023) का खिताब बेहद शानदार अंदाज में जीता. उसने श्रीलंका (Sri Lanka) को 50 रनों पर समेट दिया. इसके बाद 10 विकेट से फाइनल और खिताब (Finals and titles) अपने नाम कर लिया. अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलना है. इस सीरीज के बाद अपने ही घर में भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलना है. वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी 15 सदस्यीय टीम पहले ही घोषित कर दी है.

अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. वहीं दूसरा वनडे मैच 24 सितंबर को इंदौर में होगा. इसके बाद सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप खेलने उतरेगी. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर होगा. वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

भारत के खिलाफ इस वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया है. 18 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी पैट कमिंस करेंगे, जो चोट के चलते साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर रहे थे. टीम में ट्रेविस हेड को भी जगह नहीं मिली है. हेड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे मुकाबले के दौरान बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया था. हेड की जगह ओपनर मैथ्यू शॉर्ट को स्क्वॉड में जगह मिली है. कंगारू टीम में ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क की टीम में वापसी हुई है. ये तीनों खिलाड़ी भी इंजरी के चलते साउथ अफ्रीकी दौरे से बाहर रहे थे.

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे- 22 सितंबर – मोहाली
दूसरा वनडे- 24 सितंबर – इंदौर
तीसरा वनडे- 27 सितंबर – राजकोट

Share:

Next Post

18 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

Mon Sep 18 , 2023
1. UP: आकाशीय बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत, दो दर्जन से अधिक झुलसे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अवध और पूर्वांचल (Awadh and Purvanchal ) के अलग-अलग हिस्सों में रविवार को आकाशीय बिजली (lightning) गिरने से 15 लोगों की मौत (15 people died) हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग झुलस गए […]