खेल

WTC Points Table: नंबर एक पर पहुंची टीम इंडिया, पाकिस्तान दूसरे स्थान पर, जानिए अंक तालिका में कौन कहां

नई दिल्ली। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। भारत और इंग्लैंड सीरीज के साथ ही दूसरे संस्करण का आगाज भी हो चुका है। पहले सीजन में इसी साल न्यूजीलैंड ने भारत को फाइनल में हराकर खिताबी मुकाबला जीता था।

अब एक बार फिर से विश्व की शीर्ष टीमों के बीच भिड़ंत शुरू हो चुकी है। फिलहाल चार टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जो चैंपियनशिप का हिस्सा है। ऐसे में आइए जानते हैं अंक तालिका का मौजूदा हाल।


भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ एक जीत और ड्रॉ के साथ शीर्ष पर मौजूद है। विराट एंड कंपनी के 14 अंक हैं और 58.33 का जीत प्रतिशत है। भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बनाए हुए है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज दोनों ही टीमें अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है। दोनों के 12-12 अंक हैं और 50 का जीत प्रतिशत है। वहीं इंग्लैंड की टीम फिलहाल चौथे स्थान पर है। उसके दो अंक हैं और 8.33 का जीत प्रतिशत है।

Share:

Next Post

Bigg Boss के घर में Zeeshan Khan की हुई पिटाई, बाहर आते ही दिखाई चोट

Thu Aug 26 , 2021
नई दिल्ली। ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) में पहले दिन से लोगों के बीच तनातनी देखने को मिल रही है. हर दिन कंटेस्टेंट छोटी-छोटी बातों को लेकर आपस में भिड़े नजर आते हैं. तमाम विवादों के बीच अब घर में एक बड़ी लड़ाई हो गई है. सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ फेम टीवी एक्टर जीशान खान […]