• img-fluid

    पुणे टेस्ट मे भी टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन, अगर हार मिली तो कैसी होगी WTC की जंग

  • October 26, 2024

    पुणे। भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Three match test series) का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जारी है. इस मुकाबले में भारतीय टीम (Indian team) का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है. भारतीय टीम (Indian team) अपनी पहली पारी में 156 रन ही बना सकी. जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 256 रन बनाए थे. यानी पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम को 103 रनों की लीड मिली।

    इसके बाद न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन (25 अक्टूबर) स्टम्प तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 198 रन बना लिए. न्यूजीलैंड की कुल लीड 301 रनों की हो चुकी है. फिलहाल की स्थिति में पुणे टेस्ट मैच भारत के हाथ से फिसलता नजर आ रहा है. अब इस मैच को जीतने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को चौथी पारी में जोर लगाना होगा. वैसे पुणे की पिच पर चौथी पारी में बैटिंग करना आसान नहीं रहेगा।


    … तो क्या WTC से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया?
    अब फैन्स के मन में सवाल यह है कि भारतीय टीम अगर पुणे टेस्ट मैच में हार मिलती है या मुकाबला ड्रॉ होता है तो क्या होगा. क्या भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी? तो इसका जवाब है नहीं. हालांकि पुणे टेस्ट में हार झेलने पर फाइनल में पहुंचने की राह थोड़ी मुश्किल नजर आ सकती है।

    बता दें कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (2023-25) की अंकतालिका में फिलहाल पहले स्थान पर है. उसके अब तक 12 मैचों में 8 जीत, 3 हार और एक ड्रॉ से 98 अंक हैं. उसके अंकों का प्रतिशत 68.06 है. WTC टेबल में ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है. कंगारू टीम के 12 मैच में 8 जीत, तीन हार एवं एक ड्रॉ से 90 अंक हैं. उसका अंक प्रतिशत 62.50 है. उधऱ श्रीलंकाई टीम तीसरे स्थान पर है. श्रीलंका के नौ मैचों में 55.56 प्रतिशत अंक और 60 पॉइंट हैं. वहीं साउथ अफ्रीका चौथे, न्यूजीलैंड पांचवें और इंग्लैंड छठे पायदान पर है. जबकि बांग्लादेश सातवें, पाकिस्तान आठवें और वेस्टइंडीज नौवें नंबर पर है।

    भारतीय टीम को पुणे टेस्ट के बाद WTC के मौजूदा चक्र में 6 मैच और खेलने होंगे. ऐसे में भारत को अपने बाकी बचे 6 में से कम से कम 3 मैच जीतने होंगे. यदि 4 मैच जीतते हैं, तो जगह लगभग पक्की होगी. 3 टेस्ट जीतने की स्थिति में भारत को अन्य किसी टीम की जीत या हार पर निर्भर रहना पड़ सकता है. वहीं हारने पर भी भारत को अगले मैच जीतने ही होंगे. भारतीय टीम को अपने अगले 6 मैच न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेलने हैं. इसमें कीवी टीम के खिलाफ मौजूदा सीरीज का आखिरी मैच बचा है. जबकि ऑस्ट्रे‍ल‍ियाई टीम के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी।

    WTC को लेकर ऐसा है ICC का नियम
    बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का यह तीसरा चक्र है, जो 2023 से 2025 तक चलेगा. इस तीसरे चक्र के लिए आईसीसी पॉइंट्स सिस्टम से जुड़े नियमों को पहले ही रिलीज कर चुकी है. टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12 अंक, मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक और मुकाबला टाई होने पर 6 पॉइंट मिलेंगे. वहीं मैच जीतने पर 100 फीसदी, टाई होने पर 50 फीसदी, ड्रॉ होने पर 33.33 फीसदी और हार पर शून्य फीसदी अंक जोड़े जाएंगे. किसी दो मैच की सीरीज में कुल 24 प्वाइंट और पांच मैच की सीरीज में 60 अंक उपलब्ध होंगे. WTC टेबल में जीत प्रतिशत के आधार पर रैंकिंग का प्राथमिक तौर पर निर्धारण होता है।

    WTC का प्वाइंट्स स‍िस्टम
    – जीत पर 12 अंक.
    – मैच टाई होने पर 6 अंक.
    – मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक.
    – टीमों को जीते गए प्वाइंट्स पर्सेंटेज के आधार पर रैंक किया जाता है.
    – टॉप दो टीमें 2025 में लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में पहुंचेंगी.
    – स्लोओवर रेट होने पर अंकों की कटौती होती है।

    Share:

    लॉरेंस बिश्नोई- सलमान खान विवाद में कूदे राकेश टिकैत, मंदिर जाकर माफी मांगने की दी सलाह

    Sat Oct 26 , 2024
    नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के बीच बढ़ते विवाद में अब किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) भी कूद पड़े हैं। टिकैत ने काला हिरण मामले (Black buck case) को समाज से जुड़ा बताते हुए सलमान खान (Salman Khan) को सलाह दी है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved