खेल

Ind vs Eng : आखिरी जंग में Teem India का पलड़ा भारी, ये रिकॉर्ड हैं गवाह

मुबंई। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच टी20 (T-20) सीरीज का आज पांचवां और आखिरी मैच खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं। ये मुकाबला दुनिया की दो बेहतरीन टी20 टीमों के बीच होगा।
सीरीज में अब तक चार मैच खेले गए हैं। दोनों ही टीमों को 2-2 मैचों में जीत मिली है। भारत ने टी20 मुकाबलों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और दुनिया की नंबर 1 टी20 टीम इंग्लैंड के खिलाफ अगर वो ट्रॉफी पर कब्जा करती है, तो इस साल होने वाले वर्ल्ड कप से पहले उसका आत्मविश्वास और बढ़ेगा।

भारतीय टीम वनडे और टी20 में लगातार अच्छा खेलते आई है। हालांकि, विराट कोहली की कप्तानी में आईसीसी का एक भी टूर्नामेंट उसकी झोली में नहीं आया है। आज होने वाले मुकाबले में भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों का बहुत कुछ दांव पर लगा है। टी20 में दोनों ही टीमों का रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारत पिछली लगातार 5 टी20 सीरीज पर कब्जा कर चुका है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज ड्रॉ रही थी और उससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ भी भारत ने सीरीज जीती थी। यानी पिछले 7 टी20 सीरीज मे भारतीय टीम एक भी नहीं हारी है। आखिरी बार वह साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज हारी थी।

इंग्लैंड की बात करें तो वो भी भारत से कम नहीं है। इयोन मॉर्गन की ये टीम पिछली 7 टी20 सीरीज में एक भी नहीं हारी है। इसमें पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ ड्रॉ हुई सीरीज भी शामिल है। इंग्लैंड ने आखिरी बार साल 2018 में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज गंवाई थी।

सीरीज के आखिरी मुकाबले की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता है। कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम टी20 सीरीज (3 या उससे ज्यादा मैचों की) के पिछले 9 निर्णायक मुकाबले में से 8 में जीत हासिल कर चुकी है। ये आंकड़े 2016 टी20 वर्ल्ड कप के बाद के हैं। इंग्लैंड की बात करें तो टी20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में उसका रिकॉर्ड मिला-जुला रहा है। दोनों ही टीमों का टी20 रिकॉर्ड शानदार है। ऐसे में आज का मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है।

Share:

Next Post

सबसे पहले Corona Vaccine बनाने वाली वैज्ञानिक ने कहा- Cancer अगला टारगेट

Sat Mar 20 , 2021
डेस्‍क। कोरोना की बेहद सफल वैक्सीन बनाने वाली जर्मन कंपनी बायोएनटेक की को-फाउंडर ओजलेम टुरेसी ने कहा है कि उनका अगला टार्गेट कैंसर है। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, टुरेसी ने कहा कि हमारे पास mRNA तकनीक पर आधारित कैंसर की कई वैक्सीन हैं। हमें उम्मीद है कि कुछ ही साल में कैंसर की […]