बड़ी खबर

तेजस्वी की ‘ताजपोशी’ से खुश नहीं हैं तेज प्रताप, की थी राज्यसभा जाने की कोशिश


पटना। राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों और विधान पार्षदों ने पिछले हफ्ते विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को पार्टी के महत्वपूर्ण नीतिगत फैसले लेने के लिए अधिकृत किया। इस कदम का मतलब यह होगा कि तेजस्वी अब अन्य बातों के अलावा पार्टी के लोकसभा और विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों या उसके राज्यसभा और विधान परिषद के उम्मीदवारों के बारे में निर्णय ले सकते हैं। इसका मतलब यह भी होगा कि वह पार्टी नेताओं को पद आवंटित कर सकते हैं।

32 वर्षीय तेजस्वी पहले से ही अपने सहयोगियों द्वारा इस तरह के “प्राधिकरण” के बिना ये सभी निर्णय ले रहे थे, लेकिन इस कदम का स्पष्ट रूप से इसे राजद की छाप देना और उन्हें आधिकारिक तौर पर अपने पिता और पार्टी के रूप में अपने निर्विवाद नेता के रूप में घोषित करना था। आपको बता दें कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके बीमार पिता लालू प्रसाद यादव उन्हें अपना मार्गदर्शन देना जारी रखेंगे।

राज्यसभा जाना चाहते थे तेज प्रताप
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरजेडी के इस कदम को राजद के वरिष्ठ नेताओं का समर्थन प्राप्त है, लेकिन एक व्यक्ति है जो अभी भी नाराज है। वह हैं तेजस्वी यादव के बड़े भाई और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव। 34 वर्षीय तेज ने हाल ही में पार्टी के राज्यसभा नामांकन के लिए एक असफल प्रयास किया। उच्च सदन की सीट के लिए लालू और राबड़ी देवी की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती पर पार्टी द्वारा उन्हें प्राथमिकता देने का कोई सवाल ही नहीं था। उन्हें पार्टी के दूसरे राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में भी नहीं चुना जा सकता था, क्योंकि दो भाई-बहनों का नामांकन इसके लिए राजनीतिक रूप से विनाशकारी होता। इसके अलावा तेज प्रताप यादव को वास्तव में कभी भी एक गंभीर राजनेता के रूप में नहीं माना गया है।

परिवार के साथ सौदेबाजी की कोशिश
तेज प्रताप यादव ने राजद के साथ-साथ अपने परिवार के साथ सौदेबाजी करने के लिए कई बार कोशिश की है। उन्होंने धर्मनिर्पेक्ष सेवक संघ (DSS), लालू-राबड़ी मोर्चा और छात्र जनशक्ति परिषद जैसे गैर-राजनीतिक मंचों का गठन किया है। मुख्य रूप से आरएसएस का उपहास करने के लिए गठित डीएसएस, मुट्ठी भर अनुयायियों, मुख्य रूप से युवाओं के साथ सोशल मीडिया से आगे नहीं बढ़ पाया। 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले गठित लालू-राबड़ी मोर्चा, एक ऐसा मंच था जिसने राजद के खिलाफ तीन निर्दलीय उम्मीदवारों को खड़ा किया था। हालांकि, उन्हें सफलता नहीं मिली। तेज प्रताप यादव ने हाल में जनशक्ति परिषद का गठन किया है, जो अपनी ही पार्टी की कीमत पर कुछ समर्थकों को आकर्षित करने का उनका एक और प्रयास है।


‘तेज प्रताप को गंभीरता से नहीं लेती है पार्टी’
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजद के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “पार्टी अब तेज प्रताप यादव के विद्रोह के साथ सामंजस्य बिठा चुकी है। कौन जानता है, वह निकट भविष्य में अपनी पार्टी बना सकते हैं। लेकिन तथ्य यह है कि उन्हें एक गंभीर नेता के रूप में नहीं लिया जाता है। उन्हें एक बड़े भाई के रूप में लिया जाता है जो अपने राजनीतिक हिस्से की मांग में बेताब हैं। वहह मुख्य रूप से अपने कुछ समर्थकों को लोकसभा और विधानसभा टिकट देने का अधिकार मांग रहे हैं। लेकिन पार्टी यह नहीं मान सकती है। उन्हें अभी भी कुछ शक्ति मिल सकती है लेकिन उन्हें हाशिये पर रहना होगा। तेजस्वी अब निर्विवाद रूप से राजद नेता हैं और तेज को इसे तेजी से स्वीकार करना होगा।”

सक्रिय राजनीति से दूर हैं लालू यादव
चारा घोटाला मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद से बीमार और जेल से बाहर आने वाले लालू यादव पिछले पांच साल से दलगत राजनीति में सक्रिय नहीं हैं। उन्होंने आखिरी बार 2015 के विधानसभा चुनाव में प्रचार किया था। हालांकि पार्टी राज्य और केंद्र स्तर पर विभिन्न सदनों के चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन जैसे महत्वपूर्ण मामलों पर उनकी सलाह और मार्गदर्शन लेती है।

लालू यादव पार्टी के दिन-प्रतिदिन के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेंगे और तेजस्वी को लगभग सभी निर्णय लेने की अनुमति दी है। तेज प्रताप यादव भी इस बात को जानते हैं कि उनके पिता अभी भी पार्टी के प्रमुख फैसलों पर अंतिम शब्द हैं, वे राजनीतिक जीविका के लिए उनसे अपनी पहुंच बनाए रखते हैं। लेकिन लालू, जिन्होंने तेजस्वी को अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में सावधानी से चुना है, वे जानते हैं कि वह अपने बड़े बेटे को कितना स्वीकार कर सकते हैं।

Share:

Next Post

Birthday Special: विजय राज हर किरदार में फूंक देते हैं जान, कई बार हीरो पर भी पड़े भारी

Sun Jun 5 , 2022
नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई उम्दा कलाकार हैं, जो फिल्मों में भले ही लीड रोल करते हुए ना नजर आते हों लेकिन दर्शकों के दिलों पर हमेशा एक गहरी छाप छोड़कर जाते हैं। इस सूची में बेहतरीन कलाकार विजय राज का भी नाम शामिल है। विजय राज एक ऐसे कलाकार हैं जो कई […]