img-fluid

MP पहुंचे तेलंगाना गोशामहल विधायक टीराजा सिंह, हिंदू राष्ट्र को लेकर दिया बड़ा बयान

April 28, 2023

भोपाल। तेलंगाना राज्य के गोशामहल से विधायक टीराजा सिंह (MLA from Goshamahal Tiraja Singh) शुक्रवार को अल्प प्रवास पर दमोह (Damoh) पहुंचे, जहां हिंदूवादी संगठन (Hinduist organization) के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। नरसिंहपुर में गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद विधायक टीराजा दमोह पहुंचे थे। उन्होंने हिंदू राष्ट्र को लेकर मीडिया के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि 2026 तक हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) बनकर रहेगा।


उन्होंने कहा कि यह बात वे नहीं कह रहे बल्कि इस देश के साधु, संत भी कह रहे हैं। साधु संतों के आव्हान पर 100 करोड़ हिंदू एक साथ खड़े होकर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे। उन्होंने कहा कि राजा हिरदेशाह जैसे वीर सपूत को श्रद्धांजलि देने मैं तेलंगाना से आया हूं और यह मेरा सौभाग्य है। वहीं दमोह के हिंडोरिया में भारत बनेगा हिंदू राष्ट्र और जय हिंदू राष्ट्र लिखने पर पुलिस ने जो कारवाई की है, उस विधायक टीराजा ने कहा कि यदि पुलिस ने इस प्रकार की कार्रवाई की है तो उनकी मानसिकता में खोट है।

Share:

  • नक्सलियों की कमर तोड़ने में क्यों नहीं मिल रही पूरी सफलता

    Sat Apr 29 , 2023
    – योगेश कुमार गोयल नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा हमला करते हुए आईईडी से निशाना बनाकर सुरक्षाबलों की गाड़ी को विस्फोट से उड़ा दिया। इस हमले में एक चालक सहित डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के 10 जवान शहीद हो गए। माना जा रहा है कि नक्सलियों की मुखबिरी के कारण ही नक्सली इतनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved