बड़ी खबर

नकली प्लेटलेट्स बेचने वाले गिरोह दस सदस्य गिरफ्तार


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में (In Prayagraj, Uttar Pradesh) पुलिस (Police) ने नकली प्लेटलेट्स बेचने वाले (Selling Fake Platelets) गिरोह (Gang) के दस सदस्यों (Ten Members) को गिरफ्तार किया (Arrested) । उनके पास से कई नकली प्लेटलेट्स के पैकेट, कैश, मोबाइल और वाहन बरामद किए गए हैं।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी अलग-अलग ब्लड बैंकों से प्लाज्मा लेकर पाउच में डालकर प्लेटलेट के तौर पर प्लाज्मा बेचते थे। उन्होंने बताया कि खूफिया जानकारी मिलने के बाद गिरफ्तारियां की गईं, आरोपी के कब्जे से कुछ नकली प्लेटलेट पाउच जब्त किए गए।

प्रयागराज में प्रदीप पांडेय नाम के डेंगू मरीज की नकली प्लेटलेट्स चढ़ाने से मौत होने के बाद पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पता चला कि ये लोग प्लाज्मा को ही प्लेटलेट्स बताकर मरीजों को बेचते रहे थे। गिरोह का सरगना सोरांव का रहने वाला राघवेंद्र सिंह उर्फ राहुल पटेल बताया जा रहा है। गिरोह के 10 लोगों को अरेस्ट किया गया है ।

 

Share:

Next Post

SEBI ने इन दिग्गज कारोबारियों पर लगाया 2 साल का प्रतिबंध और 15.75 करोड़ जुर्माना

Sat Oct 22 , 2022
नई दिल्ली। सेबी (SEBI) ने बॉम्बे डाइंग (Bombay Dyeing) व मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड एनएसई (Manufacturing Company Limited NSE) और इसके प्रमोटर नुस्ली एन वाडिया, नेस वाडिया और जहांगीर वाडिया सहित 10 संस्थाओं को दो वर्ष तक के लिए प्रतिभूति बाजारों (securities markets) से प्रतिबंधित कर दिया है। उनपर कुल 15.75 करोड़ रुपये का जुर्माना (Fine) […]