देश राजनीति

कोलाकता के मोमिनपुर में धारा 144 लागू, हालात तनावपूर्ण

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पैगंबर मोहम्मद नबी की जयंती पर कोलकाता (Kolkata) के इकबालपुर थाना अंतर्गत मोमिनपुर (Mominpur under Iqbalpur police station) में दो समुदायों के बीच झड़प के बाद कोलकाता के मोमिनपुर क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है। पुलिस की टीमें तैनात हैं, हालांकि सोमवार सुबह यहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की वजह से हालात काबू में तो हैं लेकिन अभी भी तनाव बरकरार है।



कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बताया है कि वह खुद रात 12:00 बजे के करीब घटनास्थल पर पहुंचे थे। उनके साथ पुलिस आयुक्त विनीत गोयल भी मौजूद थे। दोनों पक्षों को समझाया बुझाया गया है और हालात को काबू में कर लिया गया है, हालांकि मोमिनपुर में धारा 144 लागू कर अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी संभावित टकराव को टाला जा सके।

उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा तय सीमा से बाहर जाकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने नबी जयंती को केंद्र कर इस्लामिक झंडे हिंदुओं के घरों और दुकानों पर जबरदस्ती लगा दिए थे। दावा है कि हिंदू समुदाय के लोगों ने उन झंडों को खोल कर रख दिया था जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने शनिवार और रविवार की रात 3:00 बजे हिंदू घरों, दुकानों, गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की थी। आरोप है कि बार-बार पुलिस को फोन किए जाने और सूचना देने के बावजूद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई नहीं की जिसके बाद रात को एक बार फिर हमले शुरू हो गए थे।

Share:

Next Post

सेबी चीफ ने निवेशकों को दी जरूरी सलाह, बोलीं- ना माने तो डूबेगा पैसा

Tue Oct 11 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की प्रमुख माधबी पुरी बुच ने निवेशकों को बाजार में सावधानी से निवेश करने की सलाह दी है। उन्होंने निवेशकों को सावधान रहने के साथ निवेश करने से पहले सतर्कता बरतने की सलाह दी है। सेबी चीफ ने कहा है कि बाजार की अटकलों के आधार पर […]