उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

चैकिंग से घबराए ऑटो चालक सांसद निवास पहुँचे

  • वहाँ भी जवाब मिला ऑटो चलाना है तो कागजात पूरे रखने होंगे-जारी रहेगी चैकिंग

उज्जैन। आरटीओ द्वारा पिछले एक हफ्ते से लगातार शहर में अवैध रूप से चल रहे ऑटो की धरपकड़ की जा रही है। इससे आधे अधूरे कागजों के साथ ऑटो चला रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। कल दोपहर में कार्रवाई से घबराए कई ऑटो चालक सांसद आवास पहुँचे तथा कार्रवाई रूकवाने की माँग की। सांसद आवास से जवाब मिला कि शहर में अगर ऑटो चलाना है तो उन्हें दस्तावेज कम्पलीट रखने होंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले 7-8 दिनों से सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर शहर की आबादी के मान से लगातार बढ़ रही ऑटो की संख्या पर नियंत्रण रखने और बगैर दस्तावेज के अवैध रूप से चल रहे ऑटो की धरपकड़ करने के लिए आरटीओ द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।



आरटीओ संतोष मालवीय के मुताबिक उन्हें अभियान की शुरुआत में यह अंदाजा था कि शहर में करीब साढ़े 3 हजार ऑटो संचालित हो रहे होंगे लेकिन लगातार चैकिंग के बाद यह आंकड़ा उनके मुताबिक 5 हजार के लगभग है। उन्होंने कहा कि आरटीओ में 2300 ऑटो का विधिवत पंजीयन है। यही कारण है कि अभियान को विभाग द्वारा लगातार चलाया जा रहा है। हालांकि शुरुआत में कार्रवाई के दौरान दस्तावेजों के अभाव में जब्त ऑटो के आरटीओ चालान बना रहा था परंतु अब मामले बढऩे के बाद चालान बनाना बंद कर दिया गया है और जब्त किए गए ऑटो का मामला सीधे न्यायालय भेजा जा रहा है। इस कार्रवाई से अवैध रूप से ऑटो चला रहे लोगों में हड़कंप मच गया है। पिछले एक हफ्ते में आरटीओ को ऑटो के नए परमिट, फिटनेस आदि के आवेदनों से करीब 6 लाख का राजस्व मिल गया है। जुर्माने से भी 3 लाख से ज्यादा की राशि शासन को मिल गई है। इस कार्रवाई से घबराए कई ऑटो चालक कल सांसद अनिल फिरोजिया के आवास पर पहुँचे। ऑटो चालक संघ के पदाधिकारियों ने मीडिया से चर्चा में बताया कि कोरोना के कारण पहले ही पिछले दो साल मंदी में गुजरे हैं। अब हालात सामान्य हुए हैं तो आरटीओ द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि सांसद से हम मांग करने आए हैं कि इस तरह की कार्रवाई को तत्काल रोका जाए और जिन ऑटो चालकों के पास परमिट, फिटनेस आदि के कागजात नहीं है, उन्हें इन्हें बनवाने की कुछ मोहलत दी जाए। इस पर सांसद की ओर से कहा गया कि कार्रवाई तो नहीं रूकेगी। शहर में अगर ऑटो चलाना है तो दस्तावेज सभी को कम्पलीट रखने होंगे।

नानाखेडा और जीवाजीगंज क्षेत्र से दो बाईकें चुरा ले गए
उज्जैन। नानाखेड़ा क्षेत्र की होटल जोकर खानाबदोश के पीछे इन्दौर रोड से आदित्य उपाध्याय निवासी बसंत विहार कॉलोनी की मोटर सायकल अज्ञात बदमाश चुरा ले गया। जब उसने देखा तो बाईक गायब थी। घटना की शिकायत थाने में दर्ज करा दी गई है। इसी तरह जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के कमरी मार्ग से कल गुरमीत जुनेजा निवासी सांवेर रोड संत नगर की काले रंग होंडा एक्टिवा अज्ञात बदमाश चुरा ले गया। वह किसी काम से गया था और जब बाहर आकर देखा तो वाहन गायब मिला। घटना की रिपोर्ट जीवाजीगंज थाने में दर्ज कराई गई है।

Share:

Next Post

महाकाल में संडे का रश, आज सुबह भी गर्भगृह में दर्शन बंद रहे

Sun Dec 12 , 2021
जिस तरह भीड़ पड़ रही है उसे देखते हुए क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान लग सकते हैं नए प्रतिबंध उज्जैन। कल वीकेंड के पहले दिन शनिवार को महाकाल में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी और शाम तक यही स्थिति रही। आज भी छुट्टी का दिन रविवार होने के कारण महाकाल मंदिर में […]