देश राजनीति

आतंकवाद का गढ़ बनता जा रहा है बंगाल : राहुल सिन्हा

कोलकाता। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी सरकार की ओर से संरक्षण मिलने की वजह से पश्चिम बंगाल आतंकवाद का गढ़ बनता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल और केरल से कुल नौ आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से छह आतंकियों की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से हुई है जो बांग्लादेश की सीमा से सटा हुआ क्षेत्र है।

इस बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राहुल सिन्हा ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार से संरक्षण मिलने की वजह से पश्चिम बंगाल आतंकवाद का गढ़ बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि एनआईए ने मुर्शिदाबाद से आतंकियों की गिरफ्तारी की है क्योंकि यह क्षेत्र बांग्लादेश की सीमा से सटा हुआ है और बांग्लादेशी आतंकी बंगाल में बेरोकटोक अपने आतंकी मंसूबों को पूरा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में धीरे-धीरे आतंकी गतिविधियां बढ़ती जा रही है। इसकी वजह है कि ममता बनर्जी के प्रशासन ने वोट बैंक बचाने के लिए आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के लिए पश्चिम बंगाल के लोगों की सुरक्षा अहम नहीं रह गई है बल्कि वोट बैंक को खुश करना ही उनकी प्राथमिकता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

लिवरपूल ने स्पेन के स्टार फुटबॉलर थियागो अल्सांट्रा के साथ किया करार

Sun Sep 20 , 2020
लंदन। इंग्लैंड के पेशेवर फुटबॉल क्लब लिवरपूल ने स्पेन के स्टार फुटबॉलर थियागो अल्सांट्रा के साथ करार किया है। थियागो जर्मनी के फुटबाल क्लब बायर्न म्यूनिख से लिवरपूल में आ रहे हैं। इंग्लिश फुटबाल लीग (ईपीएल) की मौजूदा विजेता लिवरपूल ने एक बयान में कहा, “स्पेन के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने इंग्लिश क्लब के साथ लंबा […]