विदेश

अफ्रीकी देश कांगो में आतंकवादियों का हमला, 11 लोगों की मौत हुई


किंशासा । अफ्रीका (Africa) में देश कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (Democratic Republic of the Congo) के उत्तर-पूर्व में स्थित इटुरी प्रांत के नदुंगबे गांव (Ituri province Ndungbe village) में एक सशस्त्र हमले (Armed Attacks) के दौरान एक कट्टरपंथी विद्रोही समूह (Radical Insurgent Groups) के आतंकवादियों (Terrorists) ने कम से कम 11 नागरिकों की हत्या कर दी। किवु सिक्योरिटी ट्रैकर प्रोजेक्ट (Kivu Security Tracker Project) ने इसकी जानकारी दी है।



वॉचडॉग संस्था किवु सिक्योरिटी ने कहा, ‘गुरुवार को नदुंगबे गांव में कम से कम 11 नागरिक मारे गए।’ किवु सिक्योरिटी नामक एनजीओ को शक है कि हमला इतुरी सेल्फ-डिफेंस पॉपुलर फ्रंट (एफपीएसी-जैरे) के विद्रोहियों ने किया है। उल्लेखनीय है कि किवु सिक्योरिटी ट्रैकर कांगो अनुसंधान समूह और ह्यूमन राइट्स वॉच की एक संयुक्त परियोजना है, जिनका मकसद देश के संघर्षग्रस्त पूर्वी हिस्से में हिंसा की निगरानी करना है।

कांगो का पूर्वी हिस्सा काफी लंबे समय से विभिन्न विद्रोहियों और आतंकवादी समूहों के हमलों का सामना कर रहा है। इतुरी प्रांत में एफपीएसी-जैरे हेमा समुदाय के सदस्यों के साथ मिलकर सक्रिय है। इतुरी में भूमि की कमी को लेकर हेमा चरवाहे और लेंडू समुदाय के किसानों के बीच हिंसक संघर्ष दशकों से जारी है।

Share:

Next Post

नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला की सेंट्रल जेल में 364 दिन की काटेंगे सजा, बैरक नंबर सात नया ठिकाना

Sat May 21 , 2022
चंडीगढ़ । 34 साल पुराने रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के सजा सुनाने के बाद शुक्रवार शाम को पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पटियाला की अदालत (patiala court) में आत्मसमर्पण कर दिया। हालांकि इससे पहले सिद्धू ने अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए सुप्रीम […]