बड़ी खबर

यूपी में नड्डा के हेलिकॉप्टर की हवा से गिरी स्कूल की बाउंड्री


बलिया । यूपी (UP) में भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (BJP President J.P. Nadda) के हेलीकॉप्टर (Helicopter) की तेज हवा (Strong Wind) के कारण एक सरकारी स्कूल (Govt. School) की चारदीवारी (Boundary) गिर गई (Collapses) । हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।


वीडियो में हेलीकॉप्टर के तेज हवाओं के कारण चारदीवारी को गिरते हुए देखा जा सकता है। अचानक हवा के झोंके के कारण लोगों को मुंह ढंकते और पीछे हटते हुए भी देखा जा सकता है।

लैंडिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे राज्य में शैक्षिक बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। भाजपा मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने विकास कार्यों पर भरोसा कर रही है, लेकिन हेलीकॉप्टर लैंडिंग के कारण स्कूल की चारदीवारी ढहने से उन दावों की प्रामाणिकता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

भाजपा अध्यक्ष और राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी के लिए प्रचार करने के लिए भाजपा अध्यक्ष जिले के फेफना विधानसभा क्षेत्र में थे। बता दें नड्डा की हेलिकॉप्टर लैंडिंग के लिए रतसर इंटर कॉलेज मैदान में हेलीपैड बनाया गया था।

Share:

Next Post

Apple का Foldable IPhone कब आएगा, जानिए कंपनी का तर्क

Wed Feb 23 , 2022
  नई दिल्ली। दिग्‍गज iPhone निर्माता कंपनी Apple दुनिया में एक से बड़े एक iPhone लांच करती रहती है। अब Apple जल्‍द ही इसी तरह का एक धांसू Foldable iPhone लांच करने जा रही जो कई कंपनियों की वाट लगा सकती है। बता दें कि इस साल iPhone 14 सीरीज को लॉन्च करेगा, लेकिन कई […]