
वाराणसी। शादियों के इस सीजन में यूपी के आजमगढ़ के एक दूल्हे के अरमान बुरी तरह से टूट गए। हुआ यह कि आजमगढ़ के रहने वाले इस युवक की शादी 10 दिसंबर को मऊ जिले में होना तय हुई थी। शादी की रात दूल्हे समेत पूरी बरात ने पूरा मऊ छान मारा, लेकिन न तो दुल्हन के घर का पता मिला न उसके परिवार की कोई जानकारी। मजबूरी में पूरी बरात को खाली हाथ घर लौटना पड़ा। आक्रोशित दूल्हे के परिजनों ने शादी की बात कराने वाली महिला को बंधक बना लिया।
शादी कराने के लिए 20 हजार रुपए भी दिए
पता चला कि लडक़े का परिवार छतवारा में रहने वाली इस महिला के संपर्क में आया था जिसने लडक़े की शादी तय कराने का आश्वासन दिया था। बाद में वह मऊ की लडक़ी का रिश्ता लेकर आई। दोनों परिवार शादी के लिए तैयार हो गए थे। चूक बस इतनी हो गई कि लडक़े के परिवार वाले लडक़ी के घर नहीं गए। शादी की तारीख तय कर दी गई और लडक़े के परिवार ने लडक़ीवालों को बैंडबाजे और लाइट वगैरह के लिए 20 हजार रुपए भी दिए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved