img-fluid

नई नवेली भाभी के साथ देवर ने किया ऐसा काम, हंसते-हंसते लोटपोट हो गईं महिलाएं

October 10, 2021

नई दिल्ली: देश के कई हिस्‍सों में शादियों (Marriage Rituals) को लेकर अलग-अलग तरह की रस्‍में होती हैं, जो कई बार खूब मजेदार भी होती हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी की ऐसी ही रस्‍म का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें घर पर आई नई दुल्हन और उसका देवर मौजूद हैं. दोनों रस्‍मी तौर पर एक दूसरे को छड़ी मारते दिख रहे हैं.

अजब-गजब रिवाज
यूं तो देवर-भाभी का रिश्ता (Devar Bhabhi Relation) हंसी-मजाक वाला माना जाता है. वहीं इंस्टाग्राम (Instagram) पर वायरल हो रहे इस वीडियो में ये भी दिख रहा है कि रस्म के दौरान परिवार की बाकी महिलाएं भी नजदीक में खड़ी हैं. जो इस देवर-भाभी के बीच के संवाद को सुनकर ठिठोली कर रही हैं. हालांकि यह वीडियो कहां और कब का है, यह फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन इसे सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इस तरह की रस्‍मों पर सवाल भी उठाए हैं, जिसमें दुल्‍हन को पीटने का रिवाज है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TONNY SAINI (@sunnysaini038)

और भाभी को सच में पीट देता है देवर
इससे पहले भी सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था जिसको लेकर बवाल मच गया था. दरअसल उस मामले में शादी की रस्‍म का जो वीडियो वायरल हुआ उसमें देवर और भाभी नीम की टहनी से एक-दूसरे को प्रतीकात्मक तौर पर पीटते देखे जा रहे हैं. शुरुआत में तो सबकुछ सामान्य और रस्मी ही मालूम पड़ता है, लेकिन कुछ ही सेकेंड बाद देवर की हरकतों से साफ हो जाता है कि वह भाभी को सच में पीट रहा है.

धीरे-धीरे छड़ी मारते-मारते अचानक वह पूरी ताकत लगाकर भाभी को छड़ी मारने लगता है तो वहां खड़े लोग दंग रह जाते हैं. ऐसे में असहज हुई दुल्‍हन बचने के लिए पीछे हटती है तभी दूल्‍हा वहां पहुंचता है और अपने भाई की पिटाई कर देता है. वीडियो में जिस तरह दूल्‍हा अचानक भाई की पिटाई के लिए पहुंचता है, वह किसी फिल्‍मी सीन सा लगता है.

Share:

  • सी-21 मॉल के बाहर गाड़ी खड़ी कर युवक करने लगे डांस, पुलिस ने कार्रवाई की

    Sun Oct 10 , 2021
    इंदौर। विजयनगर इलाके के सी-21 मॉल के बाहर पार्टी के बाद कुछ युवक सडक़ पर कार खड़ी कर कार के म्यूजिक से डांस कर रहे थे। इस दौरान पुलिस पहुंच गई और उन्हें जमकर लताड़ लगाई। सभी को थाने ले जाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की। बताया जा रहा है कि जो लोग डांस कर रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved