विदेश

पाकिस्तान में नए सेना प्रमुख की तैनाती को लेकर बहस तेज, राष्ट्रपति अल्वी ने कहा- विपक्ष से बने आम सहमति

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में नए सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर बहस तेज होती जा रही है। अब इस बहस में राष्ट्रपति आरिफ अल्वी भी कूद पड़े हैं। एक टीवी साक्षात्कार के दौरान राष्ट्रपति अल्वी ने कहा कि नए सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर व्यापक बहस होनी चाहिए और आम सहमति पर आना चाहिए।

डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्वी ने तर्क दिया है कि वर्तमान सेना प्रमुख की नियुक्ति से पहले विपक्ष की सलाह ली गई थी। उन्होंने कहा, 2019 में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ाने के दौरान भी तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने विपक्ष के साथ बातचीत की थी। बता दें कि सेना प्रमुख बाजवा का कार्यकाल समाप्त होने वाला है।


सेना को होना चाहिए तटस्थ
राष्ट्रपति अल्वी ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के विदेशी साजिश के दावों पर कहा कि मुझे नहीं लगता इमरान खान को सत्ता से बाहर करने के लिए अमेरिका ने कोई साजिश रची थी। वहीं सेना की भूमिका के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, पाकिस्तान की सेना को एक संवैधानिक भूमिका निभानी है। इसलिए उसे तटस्थ होना चाहिए। दरअसल, पाकिस्तान में सियासी उथल-पुथल के समय सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने आश्वासन दिया था कि सशस्त्र बलों ने खुद को राजनीति से दूर कर लिया है और भविष्य में भी इससे दूर रहना चाहते हैं।

Share:

Next Post

लंदन से लौटे बच्चों के डॉक्टर से अवैध वसूली, 35 लाख ले लिए 50 लाख की कर रहे थे मांग...

Tue Oct 11 , 2022
इन्दौर। लंदन से लौटे बच्चों के डॉक्टर की सादगी का ठगोरों ने फायदा उठाते उन्हें जमीन बेचने के नाम पर न सिर्फ ठगा, बल्कि उनके खिलाफ गोशाला में चंदा देने का वादा कर चंदा नहीं देने की कोर्ट में प्राइवेट कम्प्लेन भी कर दी। डॉक्टर पत्नी और ग्वालियर से रिटायर्ड कलेक्टर साढ़ूभाई के साथ थानों […]