मनोरंजन

डॉक्टर ने इस बीमारी को बताया Bappi Lahiri के निधन की वजह

मुंबई। मशहूर सिंगर बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) का आज निधन हो गया। उनकी तबयत ख़राब होने की वजह से उन्हें Criticare हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। Criticare हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. दीपक नामजोशी ने बताया कि ‘बप्पी लाहिरी अस्पताल में एक महीने से भर्ती थे। उन्हें सोमवार (14 फरवरी) को डिस्चार्ज कर दिया गया था। लेकिन मंगलवार को उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद बप्पी दा के परिवार ने डॉक्टर को घर पर बुलाया। बप्पी दा को तुरंत ही अस्पताल लाया गया। डॉक्टर के मुताबिक, बप्पी दा हेल्थ संबंधी काफी परेशानियों से जूझ रहे थे। उनका निधन OSA (Obstructive Sleep Apnea) के कारण हुआ है।


बता दे कि OSA नींद पूरी न होने के कारण होने वाली एक बीमारी है। इसमें नींद के दौरान सांस लेने में बार-बार रुकावट होती है। इस वजह से न सिर्फ वजन बढ़ जाता है बल्कि ब्लड में ऑक्सिजन का लेवल भी घट जाता है।

गौरतलभ है कि बप्पी लाहिरी का 80 और 90 के दशक में खूब बोलबाला था। वह एकमात्र सिंगर और कंपोजर थे जिन्होंने भारतीय सिनेमा की डिस्को म्यूजिक से पहचान कराई और उसे पॉप्युलर किया। बप्पी दा ने कई फिल्मी साउंडट्रैक बनाए, जिनमें ‘वारदात’, ‘डिस्को डांसर’, ‘नमक हलाल’, ‘डांस डांस’ और ‘कमांडो’ शामिल हैं। बप्पी लाहिरी ने राजनीति में भी अपनी किस्मत आज़माई और 2014 में बीजेपी जॉइन की। बप्पी दा को श्रीरामपुर सीट से 2014 के चुनावों में मैदान में उतारा गया था, पर वह चुनाव हार गए।

Share:

Next Post

ना गोली चलाई और न भेजे सैनिक, फिर भी पड़ोसी देश में मच गया हाहाकार

Wed Feb 16 , 2022
डेस्क। आज वह तारीख है, जब यूक्रेन (Ukraine) पर रूसी (Russian) आक्रमण का अंदेशा जताया जा रहा है। अमेरिकी रिपोर्टों (US reports) के अलावा यूक्रेन भी इसकी आशंका जाहिर कर चुका है, लेकिन क्या रूस ने सच में यूक्रेन पर आक्रमण कर दिया है। हालांकि, अभी तक न तो यूक्रेन में रूसी सैनिकों (Russian soldiers) […]