भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

ड्रायवर ने मालिक की बेटी से की ज्यादती… शादी के बाद भी दबाव बनाकर बना रहा था संबंध

भोपाल। ऐशबाग इलाके में घर के काम में मदद करने वाले ड्राइवर के युवती से नजदीकी संबंध हो गए। बहला-फुसलाकर उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बना लिए। दो साल पहले युवती की शादी हो गई। इसके बाद भी वह पति को सब कुछ बताने व बदनाम करने की धमकी देकर उसके साथ ज्यादती कर रहा था। महिला ने जब यह बात पति को बताई तो वह बातचीत करने के लिए घर पहुंचा यहां पर ड्राइवर के भाई ने उसे जान से मारने की धमकी। महिला ने कल इस मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ड्राइवर उसके भाई के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय महिला वर्तमान में ऐशबाग थानाक्षेत्र में अपने पति के साथ रहती है। उसके पिता का निधन बीस साल पहले हो चुका है। उसकी मां सरकारी अफसर थीं। उनका निधन चार महीने पहल ही हुआ है। पूर्व में वह गैरतगंज इलाके में रहती थी। वर्ष 2007 में उसका परिचय अनीस मंसूरी नाम के ड्राइवर से हुआ था। पिता के निधन के बाद अनीस घर के सभी काम में मदद करता था। इसी कारण से दोनों के बीच नजदीकी संबंध बन गए। अक्टूबर 2016 में अनीस ने बहला-फुसलाकर ज्यादती की। इसके बाद वह लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। वर्ष 2018 में युवती की शादी हो गई तथा वह रहने के लिए भोपाल आ गई। शादी के बाद भी अनीस ने युवती का पीछा नहीं छोड़ा। वह उससे संपर्क करने की कोशिश करता रहता था। दो महीने पहले अनीस भोपाल आया तथा सीधे महिला के घर ही पहुंच गया। इस समय महिला घर में अकेली थी उसने बदनाम करने की धमकी देते हुए महिला के साथ ज्यादती की। जाते समम उसने महिला से कहा कि वह कुछ ही दिनों बाद फिर से उसके घर आएगा। महिला ने मना किया तो उसने फिर से धमकी दी। महिला ने पूरी बात अपने पति को बता दी।

आरोपी के भाई ने पति को धमकाया
पति इस मामले में बातचीत करने के लिए अनीस के घर पहुंंच गया। यहां पर अनीस को भाई शफीक मिला। उसने कहा कि मुझे इस संबंध में पूरी जानकारी है, मेरे भाई की कोई गलती नहीं है। शफीक धमकाते हुए कहा कि अगर दोबारा घर आए तो जान से मार दूंगा। परेशान महिला ने कल इस मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अनीस के खिलाफ बलात्कार व शफीक के िालाफ धमकी देने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिर तारी अभी नहीं हो पाई है।

Share:

Next Post

दिल के साथ दिमाग के लिए भी बेहद लाभदायक है पालक

Sat Jan 9 , 2021
पालक प्रेमियों को सर्दी का बेसब्री से इंतजार होता है। और हो भी क्यों न? यह साग न सिर्फ सेहत, बल्कि स्वाद के मामले में भी बेजोड़ है। न्यू मेक्सिको स्टेट यूनिवर्सिटी के हालिया अध्ययन में तो इसे दिल और दिमाग की सेहत के लिए रामबाण तक करार दिया गया है। शोधकर्ताओं के मुताबिक पालक […]