वियतनाम । क्या आप रात को नींद ना आने पर परेशान होते हैं? अगर एक रात की नींद पूरी नहीं होती है तो अगले दिन चिड़चिड़ापन महसूस होता है. अब कल्पना कीजिए कि अगर 62 साल से नींद ही ना आए तो? वियतनाम (vietnam) के एक किसान थाई नगोक (Thai Ngoc) का दावा यही है. 81 साल के इस शख्स का कहना है कि 1962 में तेज बुखार के बाद से उन्होंने एक सेकंड भी नींद नहीं ली है. उन्हें ना झपकी आती है और ना ही गहरी नींद. वो बस जागते ही रहते हैं.
ये सुनकर डॉक्टर्स भी हैरान हैं, क्योंकि साइंस कहती है कि नींद के बिना इंसान कुछ दिनों में ही मर सकता है. लेकिन नगोक ना सिर्फ जिंदा हैं, बल्कि खेतीबाड़ी, भारी काम और रोजमर्रा के सारे काम कर रहा है. उनकी ये कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसने लाखों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.
क्या कहता है विज्ञान?
नगोक ने कई चेकअप कराए हैं. इसमें कोई बड़ी बीमारी नहीं निकली. उनका ब्लड प्रेशर, हार्ट, ब्रेन सब नॉर्मल है. डॉक्टर्स हैरान हैं कि नींद मेमोरी, इम्यूनिटी, ग्रोथ के लिए जरूरी है. बिना नींद के ब्रेन फेल हो जाना चाहिए लेकिन नगोक फिट हैं. कुछ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि शायद माइक्रो-स्लीप्स (कुछ सेकंड की अनजानी झपकियां) लेते होंगे, जो नोटिस नहीं होती है. नगोक का रूटीन कमाल का है. वो दिन में खेत संभालते हैं, भारी बोझ उठाते हैं. रात को जब पड़ोसी सो जाते, तो वो वापस काम पर लग जाते हैं. या तो शराब बनाते हैं या सोचते हैं. वो एक बोतल 40-प्रूफ राइस वाइन रोज पीते हैं. इसके अलावा 70 सिगरेट भी फूंक जाते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved