देश धर्म-ज्‍योतिष

बेहद खास है सावन का चौथा सोमवार, कुंडली का दोष मिटाने के लिए शिव के इस मंत्र का करें जाप

आज सावन के पवित्र महीने का चौथा सोमवार है. सावन के महीने में पड़ने वाले चौथे सोमवार को व्रत और पूजा करने पर भगवान शिव समस्त मनोकामना पूरी करते हैं साथ ही व्यक्ति के कुंडली के बनने वाले दोष मिटाकर उसका भाग्योदय भी कर देते हैं. कोरोना काल में आप मंदिर जा कर पूजा नहीं कर सकते ऐसे में घर पर ही पुरे भक्ति भाव से भगवान शिव की पूजा करना सही होगा.

आप अपने भाग्योदय के लिए भगवान शिव की विधि विधान से पूजा अर्चना करें. पूजा में भगवान को सफेद फल-फूल और मिठाई जरुर चड़ाए,साथ ही एक कुशा के आसन पर बैठकर मन की इच्छा बोलते हुए नीचे दिए गए शिवाष्टक का पाठ करें.

मनोवांछित फल प्राप्त करने के लिए शिव जी के इस मंत्र का जाप करना फलदाई होगा

नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वरायनित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥

मंदाकिनी सलिल चंदन चर्चिताय नंदीश्वर प्रमथनाथ महेश्वरायमंदारपुष्प बहुपुष्प सुपूजिताय तस्मे म काराय नम: शिवाय:॥

शिवाय गौरी वदनाब्जवृंद सूर्याय दक्षाध्वरनाशकायश्री नीलकंठाय वृषभद्धजाय तस्मै शि काराय नम: शिवाय:॥

अवन्तिकायां विहितावतारं मुक्तिप्रदानाय च सज्जनानाम्।अकालमृत्यो: परिरक्षणार्थं वन्दे महाकालमहासुरेशम्।।

Share:

Next Post

उज्जैन जिले में 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

Mon Jul 27 , 2020
उज्जैन। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन में आज 895 लोगो की सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें 15 उज्जैन, 1 बडऩगर में, महिदपुर में 1 और घटिया में 1 मरीज मिला है। जिले में 217 मरीज उपचाररत् है। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1133 तक […]