देश

बैंड बाजे के साथ निकाली cow की शवयात्रा, 25 साल तक रही परिवार में सदस्य की तरह

जोधपुर। शहर में एक गाय की मौत (death of a cow) पर इलाके के लोगों ने अनूठी शवयात्रा (Unique funeral ) निकाल उसके प्रति श्रद्धा भाव दर्शाया। 25 साल तक एक परिवार में सदस्य की तरह रही (Lived like a member of a family for 25 years) गंगा नाम की गाय की मौत के बाद परिवार के लोगों ने गंगा गाय की शवयात्रा बैंड बाजे के साथ निकाल उसे समाधि में विलीन किया।


जोधपुर शहर के सूरसागर क्षेत्र में रहनेवाले जय सिंह सोलंकी के परिवार ने इस गाय की शवयात्रा पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ निकाली, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई। यह शवयात्रा बैंड बाजे के साथ निकाली गई थी. सूरसागर क्षेत्र के जीडी व्यास कॉलोनी में रहने वाले जय सिंह सोलंकी के पास गंगा नाम की यह गाय 25 वर्षों से थी. आगे-आगे बैंड बाजे वाले थे और पीछे ट्रैक्टर ट्रॉली पर गाय का सजाया हुआ शव था.

घर के सदस्य के तौर पर 25 वर्ष तक साथ रही गंगा गाय की जब मौत हुई तो घर के लोगों ने उसका अंतिम संस्कार अलग अंदाज में करने का फैसला किया और धार्मिक रूप से श्रद्धांजलि देते हुए बैंड बाजे के साथ शवयात्रा निकाली, जिसमें घर की महिलाएं भी शामिल थीं.

जय सिंह सोलंकी ने बताया कि गाय हमारी माता है और गंगा के निधन पर उसको हिंदू रीति रिवाज के साथ समाधि दी जा रही है. समाधि दिए जाने से पहले इसकी शवयात्रा घर की गली से निकाली गई और शहर के चौक-चौराहों पर पहुंची, जहां इलाके के कई लोग साथ थे.

Share:

Next Post

MP : बैतूल जिले में रेप पीड़िता को आरोपी की पत्‍नी ने पिलाया केरोसीन, हालात गंभीर

Sat Jul 10 , 2021
बैतूल । बैतूल (Betul) में एक रेप पीड़िता (rape victim) जब समझौते के लिए नहीं मानी तो उसे केरोसिन डालकर जिंदा जलाने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना को अंजाम रेप के आरोपी की पत्नी ने दिया है. उसने युवती पर न केवल केरोसिन उड़ेल दिया बल्कि उसे पकड़कर जबरन केरोसिन पिला […]