उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बताया जाता है कि एक शख्स ने अपनी पत्नी के घूंघट (wife’s veil) नहीं करने पर इस कदर नाराज हुआ कि उसने गुस्से में 3 साल के बच्चे को सड़क पर पटक (child thrown on road) दिया। सड़क पटकने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बुधवार देर रात को बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धाराएं बढ़ाते हुए हत्या का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी जेल में है।
उज्जैन जिले के बड़नगर में करीब पांच दिन पहले उमरिया गांव निवासी आजाद शाह और उसकी पत्नी मुस्कान का रिश्तेदारों से विवाद हो गया था। विवाद की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुचे थे। वे थाने से घर लौट रहे थे। इस दौरान बारिश के कारण आजाद ने बच्चे को गोद मे ले रखा था। तभी गांव के कुछ लोग सामने से आते दिखे तो उसने पत्नी को घूंघट करने के लिए कहा।
इस पर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। बड़नगर चौपाटी पर पहुंचने पर पिता ने 3 साल के बच्चे तनवीर को सड़क पर पटक दिया। इससे बच्चे के हाथ पैर और सर में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने आजाद को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसको उज्जैन जिला अस्पताल भेजा गया।
बच्चे की हालात नाजुक होती देख परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। अस्पताल में बुधवार देर रात को इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बच्चे को सड़क पर पटकने के दौरान ढाबा संचालक पीयूष मोरवाल ने आरोपी को पकड़ लिया था। पत्नी मुस्कान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आजाद ने बच्चे को जानबूझकर सड़क पर पटका था जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। मुस्कान की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
बड़नगर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि मुस्कान ने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, 296 एवं अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर आजाद को कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया गया था। फिलहाल आजाद शाह जेल में है। बच्चे की मौत के बाद अब उसके खिलाफ धारा बढ़ाकर केस दर्ज किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved