• img-fluid

    मप्र के छिंदवाड़ा में शख्स ने पूरे परिवार को कुल्हाड़ी से काट कर किया खत्म, 8 की मौत

  • May 29, 2024

    छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश (MP) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) से दिल दहला देने वाली खबर है. जिले के तामिया के पास बोदल कछार में एक युवक (Youth) ने अपने परिवार के 8 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. उसने मासूम भतीजियों (Innocent nieces), बहन (sister) और 8 दिन पहले ब्याहकर आई पत्नी (wife) को भी नहीं छोड़ा. उसने एक-एक करके सभी को कुल्हाड़ी से काट दिया है. उसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. घटना बोदल कछार में 28-29 मई की देर रात की है. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं. फोरेंसिक टीम मौके से साक्ष्य जुटा रही है.


    गौरतलब है कि बोदल कछार जिला मुख्यालय से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर दूर है. पुलिस को सूचना मिली कि एक आदिवासी परिवार के युवक ने पूरे परिवार को खत्म कर दिया है. उसके बाद वहां से वायरलेस से जिला मुख्यालय खबर भेजी गई. खबर मिलते ही एसपी मनीष खत्री और अन्य सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. उसकी 21 मई को ही शादी हुई थी. उसने सबसे पहले पत्नी की हत्या की. उसके बाद 55 साल की मां को मारा. मां को मारने के बाद उसने 30 साल की भाभी और 35 साल के भाई का कत्ल किया. इनकी हत्या के बाद उसने 16 साल की बहन, 5 साल के भतीजे 4 और डेढ़ साल की भतीजियों को मौत के घाट उतार दिया.

    8 दिन पहले हुई है शादी
    बता दें, युवक की शादी 8 दिन पहले ही हुई है. अभी हत्या की वजह का पता नहीं चला है. पुलिस के आला अधिकारी और फोरेंसिक की टीम मौके पर साक्ष्य जुटा रही है. बताया जाता है कि हत्या 29 मई के तड़के करीब ढाई बजे हुई. दूसरी ओर, इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि उनके इलाके में इस तरह का हत्याकांड हुआ है.

    Share:

    Anupamaa : क्या वनराज शाह छोड़ रहे शो अनुपमा? जानें एक्टर ने क्‍या कहा

    Wed May 29 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। अनुपमा शो (Anupama Show)में वनराज शाह(vanraj shah) का किरदार निभाकर घर-घर फेमस हो गए हैं सुधांशु पांडे(sudhanshu pandey)। शो में भले ही सुधांशु का नेगेटिव किरदार(Negative Characters) है, लेकिन उन्हें पसंद काफी किया जाता है। इस शो से सुधांशु को काफी पॉपुलैरिटी मिली है। हालांकि पिछले कुछ समय से कई एक्टर्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved